ट्रायल-लीग मैच के लिए टीम और तिथि की हुई घोषणा
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के टीम चयन के उद्देश्य से पू.च.चयनसमिति ने ट्रायल लीग मैच के लिए चार टीम की सूची ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम को सौप दिया हैं।
4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चले ट्रायल प्रक्रिया में एसोसिएशन से निबंधित भिन्न-भिन्न क्लब्स के 92 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।वरीय चयनकर्ता सह वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शिवप्रकाश सिन्हा और मीडिया प्रभारी सह चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी प्रीतेश रंजन के सामने सभी खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ ट्रायल प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 15 सदस्यीय चार टीम क्रमशः चम्पारण रेड,चम्पारण ग्रीन,चम्पारण ब्लू और चम्पारण ऑरेंज 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एकदूसरे से ट्रायल लीग मैच खेलेंगे।
बीसीए के नियम के अनुसार सभी मैच 50-50 ओवर ले होंगे।सभी मैचों के लिए अम्पायर व स्कोरर पैनल का निर्धारण की जिम्मेदारी बीसीए एलीट पैनल लेवल ए अम्पायर वेदप्रकाश को दिया गया हैं।ट्रायल परफॉर्मेंस, ट्रायल लीग मैच परफॉर्मेंस और खिलाड़ी का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड को समेकित कर चयनसमिति 16 सदस्यीय पू.च.टीम का चयन करेगी।ज्ञात हो इस बार U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का वेन्यू बीसीए ने पू.च. मोतिहारी को सौंपा हैं जिसका शुभारंभ 25 अप्रैल से होगा।