गरीबों के महानायक है लालू प्रसाद: राजेंद्र

गरीबों के महानायक है लालू प्रसाद: राजेंद्र

गरीबों के महानायक है लालू प्रसाद: राजेंद्र


सत्रह माह में महागठबंधन सरकार ने जो कार्य किए वह इतिहास में दर्ज: राजेंद्र राम

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। गरीबों के महानायक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवम हमारे नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में हमारी सरकार ने 17 माह में जो काम करके दिखाया है वह एक देश में  ऐतिहासिक कार्य हुए। देश में युवाओं के सपने को साकार करने वाले तेजस्वी सरकार ने गरीबों , वंचितों, बेरोजगारों को नौकरियां लाखों की संख्या में दी गई है।

हमारे नेता सब का सम्मान सबका विकास करने में विश्वास रखते हैं। 34 साल की उम्र में तेजस्वी यादव ने इस देश को बतला दिया कि राष्ट्रीय जनता दल जो कहता है वह निश्चित अपने वादे को पूरा करता है। आने वाले लोकसभा  एवं विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के एक एक कार्यकर्ता कमर बांधकर तैयार है की बिहार से होते हुए देश की गद्दी से भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है।

उक्त बातें हरसिद्धि विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम ने बुधवार को अपने आवास बरियारपुर मोतीहारी में हरसिद्धि विधानसभा के उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।श्री राम ने बताया कि नीतीश कुमार पार्टी करने के बाद सबसे पहले अनुसूचित जाति, जनजाति ,महादलित आयोग को भंग किया है।

मुझे जब से आयोग के पद की जिम्मेदारी मझे दी गई।  में निश्चित रूप से पूरी ईमानदारी के साथ आयोग को सशक्त एवं मजबूत करने का काम किया है हमारे आयोग के माध्यम से हमारे समाज के दबले कुचले  लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ा है।  हमने आयोग जिम्मेदारी संभाली ही  बिहार के अनेकों जिलों का दौरा किया। सरकार के द्वारा सुविधाएं अनूसूचित जाति के लोगों के लिए दी जाती है उसे भी मजबूत करने का किया है।

मैं अब निश्चित रूप से पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा और जनता के बीच जाकर हमारे महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव के द्वारा किए गए 17 माह में कार्यों को जनता मालिकों को बताने का काम करूंगा।

कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल सहनी ने की।  मौके पर राजद नेता शम्भू प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र यादव, राजदेव यादव, संजय यादव, शंभू यादव किशोरी प्रसाद मनीष यादव,नागेंद्र राम,राजकुमार राम, हरेश्वर राम, इंतजार आलम, वीरेन्द्र राम,के साथ सैकड़ों लोंग मौजूद थे।