मोतिहारी प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

मोतिहारी प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा

मोतिहारी प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा


रिपोर्टर-प्रदीप कुमार यादव  


 प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के चैता पंचायत वार्ड नंबर 8 के पुरवारी मन्दिर पर माता पार्वती श्री गणेश जी महाराज श्री कार्तिक जी महाराज के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगा। जिसको लेकर 551 कुंवारी कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई गई। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए गांव के भ्रमण करते हुए कछुआ नदी के तट पर बलुआ घाट पर आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण कर यजमान प्रभुनाथ सिंह के द्वारा जलभोजी का कार्यक्रम हुआ। 22 जनवरी को अयोध्या में राम जी का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री के द्वारा होगा। शुभ घड़ी को देखते हुए कई जगहों पर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। आचार्य रोशन तिवारी ने बताया कि विश्व के कल्याण के लिए 22 जनवरी को पूरे देश में अलग-अलग मंदिरों पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।