जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बरियारपूर जे जे हॉस्पीटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शाहजाद खान एवं संचालन प्रदेश राजनीतीक सलाहकार समिती के सदस्य वसील खान ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य आयोजन बिहार प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंन्य प्रकोष्ठ जनान डा० अशरफ हुसैन ने कार्यकर्ताओं की संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जनाव नीतीश कुमार ने अल्पसंत्यक समाज के उत्थान के लिए कार्य किये है।

उनके उपलब्धि को समाज के निचले वेदन तक पहुंचाने के लिये पूरे बिहार में यात्रा कर रहे है। जिसको शुरुवात चम्पारण को धरती से किया गया है। खास कर 24 जनवरी 2024 को पार्टी द्वारा आयोजित कर्पूरी जयंती कार्यक्रम पटना के वेटनरी कालेज मे  आयोजित है।

इस कार्यक्रम में पूरे बिहार से लाखो संस्था में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की उपस्थिती होगी। चम्पारण के लोगो से अहवान करते है कि आप लोग अधीक से अधीक संख्या में पटना पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे पूर्व एमएलसी सतीश प्रसाद ने कहा कि नितीश कुमार के कार्यशैली से पूरे बिहार के अल्पसंख्यक समाज के लोग प्रभावीत है।

बिहार सहीत पूरे चम्पारण के अल्पसंख्यक समाज नीतीश कुमार के साथ खड़ा है।कार्यक्रम की संबोधित करते हुवे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शहजाद खान ने कहा की कर्पूरी जयंती कार्यक्रम मे पूर्वी चम्पारण जिले की भागीदारी सबसे अहम होगी।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष मंजू देवी, अल्पसंत्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचीव परवेज आलम, डा० खुशीद अजीज अमीरुल होदा, सरदार मंजीत सिंह, सरफराज अहम्द में रेहान हाशमी ने संबोधीत किया।

कार्यक्रम में इरशाद हक, शमीम खान, मौलाना कमाल खान, मौलाना नेसार आरमद जियाउल हक, अबुजैद शहजाद इदरीसी, समीमुल जोहा जमाल खान, जलाउदीन, बसंत कुशवाहा, अजीत सहनी वकील नुरैन साहब, साबीर अली, एजाज अहमद याकुब अली, नौशाद आलम, खालीद अहमद सहीत सैकडो लोग उपस्थित थे।