श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से निमंत्रण स्वरूप आए पूजित अक्षत का वितरण 

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से निमंत्रण स्वरूप आए पूजित अक्षत का वितरण 

श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से निमंत्रण स्वरूप आए पूजित अक्षत का वितरण 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य,दिव्य एवं अलौकिक नूतन मंदिर में आगामी पौष शुक्लपक्ष द्वादशी,सोमवार तदनुसार 22 जनवरी 2024 को होने वाली श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वहाँ से निमंत्रण स्वरूप प्राप्त पूजित अक्षत,चित्र,पत्रक

आदि का वितरण बुधवार को छोटा बरियारपुर स्थित गायत्री प्रभात शाखा के स्वयंसेवक एवं स्थानीय राम भक्तों द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार तथा जय जय श्रीराम के जयकारों के बीच वार्ड संख्या 39 में सीताराम साह तथा वार्ड संख्या 40 में अधिवक्ता रवि भूषण सिन्हा के संयोजकत्व में भ्रमण करते हुए प्रत्येक घरों में प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,मोतिहारी के जिला संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने गाँव-मुहल्ले में स्थित मठ-मंदिरों को केंद्रित कर या अपने घरों में भजन,कीर्तन पूजन,आरती तथा रामचरितमानस पाठ,श्रीरामरक्षा स्तोत्र,सुन्दरकाण्ड,हनुमान चालीसा आदि का यथा संभव पाठ अवश्य करें।

साथ ही सायंकाल मंदिरों और अपने घरों में दीप जलाकर उत्सव मनायें।उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर अपने गाँव को ही अयोध्या का स्वरूप प्रदान करें। प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरान्त अनुकूल समयानुसार सपरिवार अयोध्या धाम पधारें।सामाजिक समरसता के सह प्रांत संयोजक कृष्ण कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हजारों मंदिरों को टूटते हुए देखा है,

हम भाग्यशाली हैं जो हम श्रीराम मंदिर को बनते हुए तथा उसमें राम लला को विराजमान होते हुए देख रहे हैं।अक्षत वितरण कार्यक्रम में रुपेश कुमार ओझा, वेद प्रकाश पाण्डेय,प्रदीप कुमार,सुधाकर पाण्डेय,अरुण तिवारी,कुमारी पूनम,बिन्दू देवी, विकास पाण्डेय,कुन्दन पाठक,राजन पाण्डेय सहित वेद विद्यालय के छात्र व अन्य लोग मौजूद थे।