भारतीय ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन बिहार राज्य के महासचिव बने सुल्तान इदरीसी 

भारतीय ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन बिहार राज्य के महासचिव बने सुल्तान इदरीसी 

भारतीय ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेशन बिहार राज्य के महासचिव बने सुल्तान इदरीसी 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:-- भारत में करप्शन और सामाजिक मुद्दों पे काम कर रही इंडियन ह्यूमन राइट्स आर्गनाइजेन ने छपरा के करिमचक रूपगंज वार्ड 30 निवासी मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को बिहार का जेनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया है।

मो सुल्तान हुसैन इदरीसी को भेजे गए नियुक्ति पत्र में कहा गया है की...आपको बिना वेतन आधार के महासचिव (बिहार) के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि आप केंद्र/राज्य सरकार और न्यायपालिका के साथ सहयोग करके अपराध और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे।

आप अपराध, भ्रष्टाचार, राष्ट्र विरोधी गतिविधि, तस्करी, नकली मुद्रा के बारे में रिसर्च करने और गुप्त जानकारी प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं। बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और मानवाधिकारों की रक्षा, नागरिक अधिकार, शिक्षा अधिकार, बाल अधिकार, उपभोक्ता अधिकार, सूचना का अधिकार (आरटीआई) और भारतीय मानवाधिकार संगठन द्वारा प्रदान किए गए उन सभी अधिकारों के साथ काम करेंगे।"

प्रत्येक मानव के लिए सामाजिक न्याय" की भावना के साथ मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा के आधार पर सुरक्षा के ढांचे में, जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए नियमित आधार पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे।

इसके अलावा, हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि अपना काम इस भावना के साथ शुरू करें कि जहां भी आवश्यक हो, मानव और जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि मानव अधिकारों और सामाजिक न्याय को पूरा करने के लिए हमारे संगठन को प्रभावी और सकारात्मक बनाया जा सके और राष्ट्र व सरकार को "अपराध मुक्त" बनाने में सहयोग किया जा सके।

साथ ही आर्गनाइजेशन ने सभी पुलिस अधिकारियों बोर्ड जनसंपर्क प्रभाग और सरकारी एजेंसियों को विनम्रतापूर्वक सहयोग के लिए कहा है साथ ही इसकी सूचना राज्य पुलिस आयुक्त जिला सामान्य पुलिस जिला मजिस्ट्रेट और लोकल थाने को सूचना भेजी है।

महासचिव बनाए जाने पे मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा है आर्गनाजेशन ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें महासचिव बनाया है उसपे वे खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और साथ ही मजबूती के साथ भ्रष्टाचार और असमाजिक तत्वों के खिलाफ लड़ने का काम करेंगे साथ ही उम्मीद जहीर कि है की जिला प्रशासन इसमें सहयोग करेगा।

मो परवेज खान मैनुद्दीन अंसारी को राजेंद्र राय नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, डब्लू सिंह पार्षद, नाजिया सुल्ताना पूर्व उप महापौर, अमितांजली सोनी पार्षद, विजय चौधरी मेयर प्रत्याशी, मिंटू सिंह, अवधेस राय, अजीत कुमार ,एखलाख इदरीसी, अल्ताफ आलम, साबिर खान, लालबाबू खान, अल्ताफ आलम राजू , जिलानी मोबिन समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।