बैंक कर्मियों के हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंकों का कामकाज ठप

बैंक कर्मियों के हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंकों का कामकाज ठप

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- बैंककर्मियों के सबसे बड़े संघठन आल इंडिया बैक ईम्पलाई एसोसिएसन AIBEA, AIBOA, तथा BEFI, के आह्वान पर आयोजित राष्ट्रब्यापी हड़ताल के दूसरे दिन भी सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैकों सहित ग्रामीण बैंकों में काम काज ठप रहा। हड़ताली बैंककर्मी ने प्रदर्शन कर ICICI, HDFC AXIS Bank,  IDBI, Kotak Mahendra Bankएवं सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैकों का कामकाज बंद रखे। 


हडताल के कारण 40 करोड़ का नकद सहित करीब 400 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ। 


विदित हो कि दो दिनों से बैंक बंद थे और कल से बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले जाने का कारण अधिकांश एटीएम में पैसों की किल्लत नजर आयी। 
प्रमुख मांगे है कि बैकों का निजीकरण नहीं होना चाहिए  और न ही आईडीआईबी को निजी हाथों में बेचे जाने चाहिए।

बैंककर्मी NPS बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, आउटसोर्सिंग को समाप्त करने, 5 दिन का बैंकिंग लागू करने तथा केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के मांग को भी समर्थन  किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार के उप महासचिव एवं बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएसन बिहार के सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार स्टेट सेन्ट्रल बैक आफिसर एसोसिएसन के सहायक सचिव जयशंकर प्रसाद, आल इंडिया बैक आफिसर एसोसिएसन छपरा के एस एन पाठक ,एआईबीओए के सर्किल प्रेसिडेंट आर आर प्रदीप, BPBEA के सहायक सचिव उमेश सिंह सहित मोहम्मद अब्बास, आर आर प्रदीप,मनोज ठाकुर,

राम मोहन शर्मा, टी एन भगत, मनोज राय, सुनील कुमार,  सोनालाल साह, राहुल सिंह , विवेक कुमार,अमर कुमार,  सुमीत कुमार, राहुल राज, पंकज कु चौधरी,  यशवर्धन जैन, राजेश कुमार सिंह प्रमोद कुमार ,पवन कुमार,  अरूण गुप्ता, कामेश्वर पाण्डेय, मंटु कुमार,  सुरेन्दर प्रसाद, शंकर राम,मनीष कुमार, अनिल प्रसाद, प्रमोद कुमार, चंदन, धरमेन्दर,अन्य बहुत सारे साथी सदस्यों ने साथ दिया। 


,पीएनबी इम्पलाई यूनियन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह, आल इंडिया बैक आफिसर एसोसिएसन के एस एन पाठक, व जय शंकर प्रसाद ने दावा किया है कि सारण जिले की 200 से ज्यादा बैंक शाखाओं में हड़ताल का असर रहा। 


उक्त बातें जयशंकर प्रसाद जिलाध्यक्ष AIBOA के साथ मनोज कुमार सिंह उप महासचिव पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएसन बिहार,आर आर प्रदीप Circle president AIBOA ,एस एन पाठक 
Distt Secretary AIBOA आदि ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।