आर्केस्टा में फरमाइसी गीत को लेकर मारपीट में दर्जनों बाराती घायल

आर्केस्टा में फरमाइसी गीत को लेकर मारपीट में दर्जनों बाराती घायल

आर्केस्टा में फरमाइसी गीत को लेकर मारपीट में दर्जनों बाराती घायल

बैजू कुमार साह,

मशरक, सारण:- मशरक थाना क्षेत्र के चांदकुदरिया गांव में शादी समारोह में आई बरात मेंं आर्केस्टा में फरमाईसी गीत को लेकर  जमकर मारपीट की घटना घटी जिसमें दर्जनों बराती व ग्रामीण घायल हुए।तभी मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। बरात में आए बोलेरो का शीशा फूटने कुर्सी,गाड़ियों को क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है।

मामले में रविवार को बराती पक्ष से लड़के के पिता ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है जिसमे उन्होंने एक दर्जन युवकों को नामजद किया है। मशरक थाना क्षेत्र के चांदकुदरिया गांव निवासी मनराज राय की बेटी की शादी गोपालगंज  जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुरेश राय पिता स्वर्गीय रामजन्म राय के बेटे से होनी थी उसी के बरात चांदकुदरिया गांव के आई जो सरकारी विद्यालय मकतब परिसर में बरात ठहरी थी।

बरात में द्वार पूजा के बाद वापस सरकारी विद्यालय मकतब में आर्केस्टा का प्रोग्राम चल  रहा था की फरमाईसी गीत को लेकर गांव के कुछ लफूए युवकों से विवाद में गाली गलौज और उसी दौरान लाठी डंडा एवं हथियार से लैस होकर बराती पक्ष पर हमला कर दिया गया

जिसमें तीन बराती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती करवाया गया । एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायल अपने अपने गाड़ियों से अपने गांव बखरी चले गए लड़के के पिता सुरेश राय ने बताया की सभी लाठी डंडे और हथियार से लैस थे। बड़नेत की  तैयारी चल रही थी ।

उनके द्वारा हमला किया गया था ।जिसमे सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।