डेयरी एफ़पीओ के माध्यम से पशुपालक किसान सुधारें  अपनी स्थिति : डीडीएम नाबार्ड

डेयरी एफ़पीओ के माध्यम से पशुपालक किसान सुधारें  अपनी स्थिति : डीडीएम नाबार्ड

डेयरी एफ़पीओ के माध्यम से पशुपालक किसान सुधारें  अपनी स्थिति : डीडीएम नाबार्ड


P9bihar news 

 
प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०l 
कृषक विकास समिति द्वारा पशुपालकों के किसान उत्पादक संगठन (एफ़पीओ) के निर्माण के उद्देश्य हेतु रामगढ़वा प्रखण्ड के  अहिरौलिया पंचायत में  एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कृषक विकास समिति के अध्यक्ष  उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी संस्था ने नाबार्ड में डेयरी एफ़पीओ के निर्माण के लिए एक प्रस्ताव जमा किया है. उन्होंने आगे बताया कि नाबार्ड के एफ़पीओ कार्यक्रम का उद्येश्य दुग्ध उत्पादक किसानों को एफ़पीओ से जोड़ते हुए उनकी आय को बढ़ाना है और दूध की किल्लत को दूर करना है ।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम आनंद अतिरेक ने किसानों को मूल्य संवर्धन, मार्केटिंग और पैकेजिंग से होने वाले फ़ायदों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि कई बार बाजार में दूध का उचित  दाम नहीं मिल पाता, जिस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में एफ़पीओ कि भूमिका काफी अहम हो जाती है।

प्रतिनिधि किसान नारद यादव ने बताया कि रामगढ़वा में 5000 से ऊपर किसान पशु पाल रहें हैं लेकिन उन्हें दूध का सही मूल्य नहीं मिल पा  रहा। उन्होने डीडीएम से अनुरोध किया कि इस पंचायत में एक एफ़पीओ का गठन करवाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की आया में वृद्धि हो सके और उनका जीवन स्तर सुधार सके। सभा में 70 से ज्यादा पशुपालक किसान उपस्थित थे और कई ने अपनी समस्याओं से डीडीएम को अवगत कराया।