समीक्षात्मक बैठक आयोजित 

समीक्षात्मक बैठक आयोजित 

समीक्षात्मक बैठक आयोजित 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
राधा मोहन सिंह सांसद-सह-अध्यक्ष जिला विकासखण्ड समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)  की अध्यक्षता में  एवं जिलधिकारी सौरभ जोरवाल  की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन सभागार  में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति द्वारा जिले भर में जनहित कार्य में किए जा रहे हैं,

विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, नल जल योजना, गली-गली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन, जीविका समूह को प्रोत्साहन, पशुधन , मत्स्य आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा बाढ़ की समस्याओं एवं सड़क की मरम्मती, सड़क निर्माण एवं मरम्मती ,तटबंध की मरम्मती, निर्माण कार्य आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

सभी विधायकों ने अपने- अपने क्षेत्रों के विकास एवं समस्याओं के संबंध में बताया।संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा समस्या को दूर करने हेतु और उस पर किए गए कार्यवाही के बारे में माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का अनुपालन शीध्र  सुनिश्चित करेंगे।विधायकों एवं सदस्यों के समस्याओं का निराकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वही अध्यक्ष  को  जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जिले भर में विकास के कार्य को तेजी से प्रगति लाई जाएगी।इस अवसर पर सांसद शिवहर रमा देवी, सांसद पश्चिमी चंपारण संजय जायसवाल, बिहार विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह, विधायक पिपरा विधानसभा क्षेत्र श्याम बाबू प्रसाद यादव विधायक रक्सौल विधानसभा क्षेत्र प्रमोद कुमार सिन्हा विधायक गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र सुनील मणि तिवारी विधायक कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र मनोज यादव विधायक ढाका पवन कुमार जयसवाल नवनिर्वाचित प्रखंड

प्रमुख के साथ साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जीविका प्रबंधक आदि के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।