ज्ञान ऑर वैराग्य की प्राप्ति भक्ति में संभव- धीरेन्द्र शास्त्री 

ज्ञान ऑर वैराग्य की प्राप्ति भक्ति में संभव- धीरेन्द्र शास्त्री 

ज्ञान ऑर वैराग्य की प्राप्ति भक्ति में संभव- धीरेन्द्र शास्त्री 

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:- जिले के अवतारनगर थाना अंतर्गत कोठियां-नरांव अवस्थित काली मंदिर नरांव टोला परिसर में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण के अवसर पर 11 दिवसीय रुद्र महायज्ञ में अयोध्या से पधारे  कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री महराज ने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित श्रोताओं को प्रवचन के माध्यम से संदेश दिया कि भक्ति से ही ज्ञान और वैराग्य दोनो की प्राप्ति हो सकती है।


प्रवचन सुनने आए भक्तो को बताया कि भगवत कथा प्रेम से सुनना और उसका अमल करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।इससे जीवन धन्य हो जाता है।रूद्र महायज्ञ के बनारस से पधारे आचार्य आशुतोष महाराज के देख-रेख में 11 दिवसीय यज्ञ पूर्ण विधि-विधान से चल रहा हैं ।जिसमें यज्ञ कमिटी के सदस्य सहयोग कर रहे है।