प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सियरभुक्का उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण
बैजू कुमार साह, मशरक,
सारण:- मशरक प्रखंड अंतर्गत मशरक नगर पंचायत स्थित सियरभुक्का मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा सोमवार को किया गया। विद्यालय में सभी शिक्षक अपने वर्ग के अनुसार विद्यालय के छात्र छात्राओं को पढ़ाते नजर आएं।
शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी प्रत्येक वर्ग में जाकर छात्र छात्राओं से फीडबैक लिया गया एवं पाठ्यक्रम संबंधित कुछ बातों को विस्तार पूर्वक बताया गया। शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा विद्यालय के सभी भागों और रसोई कक्ष के साफ-सफाई का जांच पड़ताल किया गया एवं मिड डे मील के तहत बनाए गए
भोजन का गुणवत्ता का जांच विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जय श्री कुमार एवं सहयोगी शिक्षक गण मुकुल कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि यह विद्यालय प्रथम वर्ग से लेकर 8 वर्ग तक है।
लेकिन शिक्षक मात्र चार, जिससे छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई पूर्ण नहीं हो पाता है। इस लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय होने के कारण एवं छात्र छात्राओं को संतोषजनक शिक्षा प्रदान करने हेतु विद्यालय में और शिक्षक पदस्थापित किया जाए।
जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं को पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षक को पदस्थापित कराने का आश्वासन दिया गया। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा रसोइयों को कुछ निर्देश भी दिए गए। विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय के समय से विद्यालय में आने का निर्देश दिया गया।
साथ ही साथ सभी शिक्षकों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक विद्यालय के छात्र छात्राओं को पढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।