रुद्र महायज्ञ के जलभरी मेंं बुलवा बुधवार को धनौरा गंगातट पर

रुद्र महायज्ञ के जलभरी मेंं बुलवा बुधवार को धनौरा गंगातट पर

रुद्र महायज्ञ के जलभरी मेंं बुलवा बुधवार को धनौरा गंगातट पर

राकेश कुमार सिंह,

गरखा, सारण :- प्रखंड के कोठियां नरांंव अवस्थित गरीबनाथ मंदिर धनौरा में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है।महायज्ञ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज के देखरेख में होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में आप सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया गया हैं ।जलभरी सह कलशयात्रा बुधवार 01 जून को सुबह मेंं किया जाएगा। जलभरी गरीबनाथ मंदिर धनौरा से सिंगही राघवबाबा के सामने गंगा तट पर किया जाएगा।प्रतिदिन सांय मेंं प्रवचन एवं रात्रि में रामलीला का आयोजन किया गया है।महायज्ञ मेला में नाव, बड़ा झूला, छोटा झूला,,ब्रेक डांस, मीना बाजार आदि लगाए जाएंगे।


महायज्ञ का समापन सह विशाल भंडारा 09 जून गुरुवार को आयोजित किया गया है।गरीबनाथ मंदिर यज्ञ समिति धनौरा द्वारा उक्त निवेदन जिले के आम भक्त जनों से किया गया है।