राम जानकी मार्ग में पड़ने वाले जमीनी के मुवाअजे का भुगतान  कैंप में

राम जानकी मार्ग में पड़ने वाले जमीनी के मुवाअजे का भुगतान  कैंप में


प्रितम सिंह

मशरक सारण :- भगवान श्री राम के जन्मस्थान अयोध्या से मशरक होकर ससुराल जनकपुर जाने के लिए प्रस्तावित राम जानकी मार्ग के निर्माण के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है।

सारण जिलाधिकारी ने केंद्रीय परियोजना के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई में तेजी लाने का आदेश जारी करते हुए प्रस्तावित मार्ग के गांवों में कैम्प आयोजित कर रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने का आदेश जारी किया है।

सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार ज्ञापांक 183 के निर्गत आदेश के आलोक में मशरक के विभिन्न गांवों में कैम्प लगा अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

जिसमें राम जानकी मार्ग के लिए 17, 18, एवं 19 फरवरी को मशरक अंचल के बहरौली, मठिया, चैनपुर एवं दुरगौली में तथा 25 फरवरी को बनसोही में कैम्प लगाई जाएगी। मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि भूमी संबधी मुवाअजे के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा

जिसमें आप सभी जिनकी जमीन राम जानकी मार्ग में पड़ी है वे इसमें पहुंच लाभ उठा सकते हैं। कैम्प में अमीन सहित राजस्व कर्मचारी एवं राजस्व अभिलेखों को लेकर राजस्व संबंधित तथा भू-अर्जन संबंधित सभी मामलो को तत्काल निष्पादन किया जाएगा।