कुंडवा चैनपुर महंत हत्या कांड:  क्राइम पर सरकार का नो कंट्रोल

कुंडवा चैनपुर महंत हत्या कांड:  क्राइम पर सरकार का नो कंट्रोल

कुंडवा चैनपुर महंत हत्या कांड:  क्राइम पर सरकार का नो कंट्रोल


चंपारण क्राइम का यूनिवर्सिटी :जाप सुप्रीमों पप्पू यादव

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
घोड़ासहन एक तरफ नीतीश की सरकार क्राइम पर नो कंप्रोमाइज के दावा तो करती है,लेकिन आए दिन बिहार में हत्या,लूट,दुष्कर्म जैसे नृशंस घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है.आखिर इसे बढ़ावा कौन दे रहा है।

उक्त बातें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कुंडवा चैनपुर में मृतक महंत सुरेश मस्तान के परिजनों से मुलाकात करने के बाद घोड़ासहन के श्रीपीर स्थित जाप के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते कही।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस और राजनेता अपना काम करें तो आम पब्लिक को कभी भी तकलीफ नही हो सकती यह सरकार के सिस्टम में ही दोष है।सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में अपराधियों के हौसले बुलंद  हैं और सरकार क्राइम पर लगाम लगाने में नकाम है।

इसके अलावा सिस्टम पर कई सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्राइम पर नो कंप्रोमाइज का वादा तो करते हैं लेकिन बिहार में सबसे ज्यादा जमीन को लेकर हत्याएं हो रही हैं।जमीन को लेकर हो रही लगातार हत्या में सरकार पस्त पड़ गई है.वही जाप के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि चंपारण के सत्ताधारी जनप्रतिनिधि चंपारण को चंबल की घाटी बनाना चाहते है चंपारण में न शिक्षा है न रोजगार है ना सड़क है।

राजनेताओं के इशारे पर अपराध एवं अपराधियों की संख्या बढ़ी है.मौके पर प्रदेश महासचिव मुख्तार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र त्यागी, पूर्व प्रत्याशी पिपरा विधानसभा अंकुश सिंह,पुन्नू सिंह, बिट्टू दुबे ,सहित हजारों की संख्या में समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे