151 फिट ऊँचा श्री सीताराम ध्वज का स्थापना कार्य शुरू अनिकेत रंजन

151 फिट ऊँचा श्री सीताराम ध्वज का स्थापना कार्य शुरू अनिकेत रंजन

151 फिट ऊँचा श्री सीताराम ध्वज का स्थापना कार्य शुरू अनिकेत रंजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
पिपरा क्षेत्र के सीताकुंड धाम पर 151 फिट ऊंची श्री सीता राम ध्वज के स्थापना के कार्य को शुरू कर दिया गया है।वही पूर्व लोक सभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने कहा कि यह झंडा हिंदुस्तान का सबसे ऊँचा श्री सीताराम ध्वज होगा । पूरे विश्व से पिपरा के प्रसिद्ध सीताकुंड धाम पर लोग आएंगे और ये पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात होगी।


वही श्याम जैसवाल ने कहा कि ध्वज के स्थापना के बाद हर क्षेत्र के लोगो और पर्यटक के आने से आर्थिक रूप से भी यहां इस क्षेत्र के लोग सम्पन्न ही सकेंगे। यही नही बल्कि बेरोजगार युवाओं को भी यहां स्वरोजगार करने का अवसर मिलेगा।

अनिकेत रंजन ने बताया कि पूरे चम्पारण को गौरव प्रदान करने वाला यह जीता जागता श्री राम जी और सीता माता के स्मृति को बचाने की जिम्मेवारी भी क्षेत्र के जनता की होती है, भगवान श्री राम जब जनकपुर से शादी के लौट रहे थे तब यात्रा का चौथा दिन और रात्रि विश्राम यही पिपरा क्षेत्र के प्रसिद्ध सीताकुंड धाम पर ही हुआ था

और सीता माता का कंगन भी यही खुला, फिर सीता माता ने खुद शिव लिंग का निर्माण कर कुंड में स्नान किया और फिर भोलेनाथ की पूजा और अर्चना भी किया।इस ध्वज के निर्माण कार्य मे लगातार पूरे चम्पारण से भक्तों और श्रद्धालुओं का आशीर्वाद और समर्थन का दें है कि यह निर्माण कार्य शुरू हो सका है ।

वही मौके पर  जेए इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्याम जैसवाल गुड्डू यादव आलोक उपाध्याय रामाधार साह मुकेश साह संजय साह पवन कुमार सन्नी सिंह संदीप साहनी बिट्टू साहनी मुकेश बैठा सुराज पासवान रवि कुमार आदि के साथ सैकड़ो लोग और श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे ।