रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

प्रमोद कुमार 


जिलाधिकारी के उपस्थिति में हुआ आयोजन


मुजफ्फरपुर।
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला, कर्जा स्कूल, मडवन प्रखण्ड, मुजफ्फरपुर मे सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। रोजगार मेला के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी प्रणव कुमार , उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमति अनीशा, DDM नाबार्ड जूही प्रवासिनी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचला अधिकारी 

सतीश कुमार, प्रखण्ड प्रयोजिना प्रबंधक आशुतोश कुमार, सीएलएफ मैनेजर ऋचा राज,रोजगार प्रबंधक अभिषेक,HR प्रबंधक उज्जवल, अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति के सचिव तथा मडवन के सभी टीम उपस्थित थे।दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत बिहार राज्य ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन के माध्यम से जिला

परियोजना समन्वय इकाई  मुजफ्फरपुर तथा प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई मड़वन के द्वारा बेरोजगार युवा युवतियों को संगठित क्षेत्रों के गैर सरकारी संस्थाओं में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने, प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ने,प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ने हेतु रोजगार मेला लगाया गया। 


इस रोजगार मेले में  संगठित क्षेत्रों  में ग्रामीण युवा एवं युवतियों को विभिन्न कंपनिया जैसे SIS सिक्योरिटी गार्ड, शिवशक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइजर्स, वर्धमान, g4s सिक्योरिटी,विजन इंडिया फिनो पेमेंट बैंक इत्यादि बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार मुहैया कराई गई। इस मेला में युवा युवतियों ने भरी मात्रा में भागीदारी ली तथा कंपनियों से नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।