कर्मचारी पदाधिकारी आम जनता से सही पेश आए--.प्रीति ,बीडीसी
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- प्रीति कुशवाहा बीडीसी सदस्य दन्दासपुर पंचायत सदस्या ने प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों को संबोधन के क्रम में बोली कि जब उन्हें इस सदन के सदस्य के रूप में चुना गया है। और पहली बार इस सदन को संबोधित करने का मौका मिला है।
30 दिसम्बर से कार्यभार संभालने के बाद आज सदन में कहते खुशी और दुःख दोनों ही हो रहा है कि सदन की सरकार बदली तो यह खुशी है परन्तु प्रखण्ड के कार्यशैली नहीं बदली इस बात से बेहद दुःख हो रहा है। लगा कि नई सरकार बनेगी तो प्रखण्ड के कार्यशैली में व्यापक पैमाने पर सुधार होगा परन्तु आज भी वही पुराना हश्न बना हुआ है।
इस बैठक में उपस्थित कई विभागों के पदाधिकारी का ध्यान खिंचते हुए बोली की आप सभी कम से कम आम जनता और जनप्रतिनिधियों से व्यवहार कुशलता से बात करें और जनप्रतिनिधियों की समस्या को सक्रीयता पूर्वक सुने।
उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि पंचायत के आवास सहायक को आज तक पता ही नहीं है कि आवास की स्थिति क्या है। इनके आने के पहले अर्जुन राम द्वारा 140 आवास लाभूकों को चयनीत करके जीयो टेक कर भी दिया गया था परन्तु आज की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट नहीं है। कृप्या इस सदन को सक्षम अधिकारी द्वारा उक्त तथ्य की जानकारी देने का कष्ट करेगें।
अध्यक्ष को ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि बहुत दुःख होता है कि जनता हमें बहुत उम्मीद और उत्साहित होकर चुनती है और जब जनता अपने अधिकार हक तथा समस्या को लेकर प्रखण्ड में आती है तो उसे प्रखण्ड के कर्मचारी किस तरह का व्यवहार करते है यह आप सबो से छिपा नहीं है।
जब लोग पेंशन, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र दाखिल खारिज तथा अन्य कामों के लिए दौड़ लगाते है फिर जनप्रतिनिधि को भी कार्यालय के कर्मियों की गतिविधियों को जब सुनाते हैं तो बहुत अफसोस होता है।
उन्होंने सदन से मांग किया कि कम से कम सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी आम जनता से सही पेश आए और अच्छा व्यवहार करें।