भीमल पुर जंगल को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा

भीमल पुर जंगल को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा

भीमल पुर जंगल को बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा


 
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जंगल को आकर्षक बनाया जाएगा। 

भीमलपुर जंगल मे सात लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है।

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,मेहसी,पू०च०।
जंगल मानव संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है। वृक्षारोपण के माध्यम से चम्पारण  जल जीवन हरियाली अभियान में यह जंगल मिल का पत्थर साबित होगा। आज के डेट में बगैर वृक्षारोपण के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उक्त बातें संजय कुमार जैन , संयुक्त सचिव , भारत सरकार - सह- केंद्रीय नोडल पदाधिकारी ,कैच द रेन , ने मेहसी प्रखंड के ग्राम पंचायत भीमलपुर जंगल में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित करने की गरज से  आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस अवसर पर जीविका दीदीयों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । संयुक्त सचिव ने जीविका दीदी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र में जल जीवन हरियाली एवं जल शक्ति अभियान अंतर्गत व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जल शक्ति अभियान अंतर्गत कैच द रेन से संबंधित जिलाधिकारी  शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा भीमल पुर जंगल में व्यापक वृक्षारोपण करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई ।

उन्होंने कहा कि इस जंगल को 2022 में विकसित किया जाएगा जिसके तहत करीब  सात लाख पेड़ लगाए जाएंगे। बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बसे भीमल पुर जंगल को भविष्य में बायोडायवर्सिटी पार्क में विकसित करने , टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए क्षेत्र में रोजगार सृजित किए जाएंगे।

ग्राम पंचायती राज, कोठिया हरिराम, में मनरेगा द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत कुआं जीर्णोद्धार कार्य को देखने पहुंचे ।कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी एस एस पाण्डेय ने किया। उन्होंने बूढ़ी गंडक नदी के कारण दो भागों में बटे जंगल को जोड़ने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुल की आवश्यकता होगी।

मौके पर डीडीसी कमलेश कुमार सिंह ,डीपीओ मनरेगा अमित कुमार ,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार,एसडीओ एसएस पांडेय, पीआरडीए निर्देशक सादिक अख्तर,बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ रविरंजन जमियार, डी पी एम जीविका वरुण कुमार, मेहसी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,पीओ संतोष कुमार,पीटीए

रणधीर कुमार, स्थानीय मुखिया अनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि  राजेश राय, मुखिया पति दिनेश राय, सचिव ए ब्रमचारी, मुखिया मोशताक़ आलम, राकेश पाठक, चंदन शरण, सरपंच उदय यादव, नरेश साह,भाजपा नेता अजय कुमार सिंह,धर्मेंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष रूपेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण थे।