भादा साइफन नहर में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत

भादा साइफन नहर में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत

भादा साइफन नहर में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,हरसिद्धि।
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा गांव निवासी दो चचेरे भाई तिरहुत मुख्य भादा सायफन के पास नहर में डूब गए। उनमें से एक का शव  दमोबिरती नहर से बाहर निकाल लिया गया जबकि दूसरे का शव कोटवा के समीप दीपऊ नहर से निकाला गया। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।

डूबने वाले युवकों में नसरुल्लाह खान का पुत्र नजबुल्लाह खान (15) अनवर खान का पुत्र शाहनवाज खान उर्फ सरवर खान (13) बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बालक रविवार के दिन करीब एक बजे राय कर भादा नहर के पूरब सायफन के पास नहर में स्नान करने गए। वे इसकी जानकारी घर वालों को नहीं बताये।

रात तक जब वे लोग घर नहीं पहुचे तो परिजन बेचैन हो गए और खोज पत्ता करने निकले। सोमवार को अहले सुबह इसी क्रम में उन दोनों के कपड़े व चप्पल तिरहुत मुख्य नहर के किनारे से बरामद किया गया। तब उनके नहर में डूबने की आशंका बढ़ गई और इस आधार पर नहर में उनकी तलाश शुरू हुई। तलाशी के दौरान दोनों का शव बरामद कर लिया गया। हरसिद्धि के थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि दोनों किशोर नदी में स्नान करने के लिए गए थे।

दोनों नहर किनारे अपने कपड़े रख दिए उसके बाद नहाने लगे। इसी दौरान डूब गए। नहर किनारे लोगों की भारी भीड़ जुटी है।
मौके पर एसआई रंधीर कुमार, भादा मुखिया अजय सहनी, समिति सदस्य पुत्र मनोज कुमार, पंचायत समिति सदस्य पति अरमान खान, फैयाज आलम खां, चौकिदार तपसीर आलम खां सहित बहुत ग्रामीण एवम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।