सारंण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी जंग में दावे प्रतिदावे तेज

सारंण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी जंग में दावे प्रतिदावे तेज

सारंण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी जंग में दावे प्रतिदावे तेज

P9bihar news 

मुन्ना कुमार ,मढौरा 'सारण :- 
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में  उपचुनाव होने जा रहा है। चुनाव विधान परिषद सदस्य रहे केदारनाथ पांडेय के स्वर्गवास के पश्चात उपचुनाव होने जा रहा है।चुनावी मैदान के सभी उम्मीदवार अपना-अपना जनसंपर्क एवं दावा पेश कर रहे है।जिसमें स्व. केदारनाथ पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर भी चुनावी मैदान में कूद पड़े है। आनंद पुष्कर का दावा है कि वे अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए चुनावी मैदान में कुदे हुए हैं।


लेकिन जब वे क्षेत्र भ्रमण एवं मतदाता सम्पर्क सारण प्रमंडल शिक्षक निर्वाचन के छपरा, सिवान , गोपालगंज , पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण के शिक्षक मतदाताओं से बात किए तो इस बार चुनाव मैदान में एक नंबर पर प्रोफ़ेसर रंजीत सिहं एवं दूसरे नंबर पर जयराम यादव को बताया।साथ ही पुष्कर आनंद को उनके पिता द्वारा कुछ नहीं किया गया तो वे क्या करेगें सवाल खड़े कर रहे थे ।

बहुत सारे  शिक्षक मतदाताओं ने प्रत्याशी प्रोफेसर रंजीत सिंह को काफी दिनों से नियोजित शिक्षक, अतिथि शिक्षक एवं वित्त रहित सभी के लिए आवाज उठाते रहे कहा हैं। उधर प्रोफ़ेसर रंजीत कुमार ने बताया की वे हर समय हर शिक्षक के लिए शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन लिखते रहते हैं हर समय शिक्षक के लिए लड़ाई लड़ते रहते हैं।