जसौली में महाशिवरात्रि को शिव नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन संम्पन्न
जसौली में महाशिवरात्रि को शिव नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन संम्पन्न
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में शिव नाम सकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव शिष्यों ने शिव नाम सकीर्तन का भव्य आयोजन किया।
सिवान जिला के पचरुखी प्रखण्ड के जसौली गांव में शिव शिष्य उदय कुमार के आवासीय परिसर पर शिव शिष्य के द्वारा शिव नाम सकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिले के हज़ारों हजार के संख्या में शिव शिष्यों ने भाग लिया जो इस कालखंड के प्रथम शिव शिष्य साहब श्री हरिंद्रानंद ने सारण कमिश्नरी में सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव से ही शिव चर्चा व शिव शिष्य बनाने की शुरुआत किया था
शिव शिष्यों ने बताया कि हमारे गुरु का जन्म उत्सव नहीं उनके विवाहोत्सव को बड़े धूमधाम के साथ शिव शिष्य के अलावे सभी लोग मनाते हैं। शिव आज भी गुरु का कार्य कर रहे हैं। साहब श्री हरिंद्रानंद जी ने पूरी दुनिया को बताया कि शिव हर जीव का गुरु हो सकते हैं क्योंकि शिव को जगतगुरु कहा जाता है पुर्व में शिव शिष्य तकरीबन 108 को बनाया गया है जो अपने गुरु बन कर रह गए लोगों को नहीं बताया कि शिव आपके गुरु हो सकते हैं।
जो इस कालखंड के प्रथम शिव शिष्य साहब श्री ने शिव को गुरु बनाने हेतु तीन सुत्र दिया।प्रथम सुत्र अपने गुरु शिव से दया मांगना, दुसरा सुत्र एक दुसरे को बताना कि हमारे गुरु शिव हैं, आपके गुरु शिव हों सकते हैं। तीसरा सुत्र अपने गुरु को मन ही मन नमः शिवाय से प्रणाम करना। मुख्य रूप से जसौली के उदय कुमार ,नागेश कुमार ,मांझी प्रखंड से उमेश कुमार तरवारा से इंदिरा दीदी छपरा से प्रवीण कुमार एकमा से रविंद्र सिंह गोपालगंज से डा. प्रफुल्ल एवं दूधनाथ प्रसाद के अलावे हजारों हजार की संख्या में शिव शिष्य भाग लिये।