शिक्षकों के स्थानांतरण में दोहन --- रामकृष्ण कुमार

शिक्षकों के स्थानांतरण में दोहन --- रामकृष्ण कुमार

शिक्षकों के स्थानांतरण में दोहन --- रामकृष्ण कुमार

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,सारण :-  

जिले में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए हो रहे दोहन के लिए आखिर जिम्मेदार कौन हैं अब यह एक यक्ष प्रश्न बनता जा रहा है।सवाल राम कृष्ण कुमार द्वारा उठाया गया है।उन्होंने जिले में नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण में भ्रष्टाचार का जो खेल-खेला जा रहा है उसकी जिम्मेदारी एमएलसी उम्मीदवार  एवं शिक्षक संघ के अधिकारियों को लेने के तैयार होना पड़ेगा।

चुकी सारण जिले में शिक्षकों का स्थानांतरण कई वर्षों से बाधित है जिसके पीछे विभागीय शिथिलता, संबंधित पदाधिकारियों एवं वर्तमान जिला परिषद की भूमिका काफी कुछ चिंताजनक है परंतु इसकी सुध लेने वाला आज कोई नहीं रहा है। नियोजित शिक्षकों के हक अधिकार के लिए लड़ने वाले कई एमएलसी प्रत्याशी विद्यालय का परिभ्रमण कर रहे हैं जिनका उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं का निष्पादन करना है।

स्थानांतरण के नाम पर शिक्षक के परेशानियों से अवगत भी हैं या नहीं गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। उनका आरोप है कि पूरी व्यवस्था को बर्बाद करने में संबंधित विभागीय पदाधिकारी तो शामिल हैं ही प्रत्याशी भी कम जिम्मेदार नहीं है।आरोपों से जुड़े सवाल उठाने वाले राम कृष्ण कुमार,आदर्श युवक उच्च विद्यालय, बरुआ, दरियापुर,सारण हैं।जिन्होंने उक्त आशय की बात प्रेस को जारी किया है।