मणिपुर घटना के विरोध में जाप ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला

मणिपुर घटना के विरोध में जाप ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला

मणिपुर घटना के विरोध में जाप ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे जुल्म,बलात्कार एवं हिंसा के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के निर्देशानुसार पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के गाँधी चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया, इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी।

उक्त मौके पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ,वही इस घटना पर देश का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप्पी साधे बैठा हुआ है , पार्टी के प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मणिपुर की घटना के महिलाओं का जो वीडियो वायरल हुआ है

,इस तरह की घटना देश मे पहली घटना है जिससे पूरा देश शर्मशार हुआ है और प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री मौन धारण किये हुए है ,मणिपुर घटना के खिलाफ जन अधिकार पार्टी पप्पू यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी गृह मंत्री का पुतला दहन कर प्रधानमंत्री को आगाह किया कि मणिपुर सरकार एवं गृह मंत्री अमित शाह को अविलंब बर्खास्त करें,

जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना से भारत पूरी दुनिया मे शर्मसार हुआ है वही देश के प्रधानमंत्री विदेश जाकर ठिठुका लगा रहे हैं तथा गृह मंत्री पुनः सत्ता में आने के लिए देश मे नफरत की राजनीतिक कर रहे हैं ,

दूसरे राज्यो में केंद्रीय टीम को जांच के लिए शीघ्र भेज दिया जाता है लेकिन मणिपुर तीन महीनों से ज्यादा दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन देश का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मौन धारण किये हुए है , श्री सिंह ने कहा देश की मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खास्त करे और नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इस्तीफा दे,

जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष रौनक त्यागी ने कहा कि एक तरफ बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की नारा देने वाले लोग ही आज मणिपुर की बहन - बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर खामोश बन बैठा हुआ है प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को थोड़ी भी नैतिकता है तो इस्तीफा दे ।

पुतला दहन में पार्टी के प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता,प्रदेश सचिव बिट्टू दुबे, जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, युवा परिषद के जिलाध्यक्ष रौनक त्यागी ,युवा शक्ति जिलाध्यक्ष मणिभूषण राय,

युवा प्रदेश महासचिव नुरैंन आलम, छात्र जिलाध्यक्ष पुन्नू सिंह, हम्माद जफर खान,मो ह्यूल, ज्ञासुदीन अंसारी, आशिक आलम, गुड्डू कुमार, रॉकी कुमार, तनवीर आलम आदि थे।