सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
शहर के बरियापुर बनकट स्थित महात्मा गाँधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का शुभ उद्घाटन बुधवार को श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, जिला समादेष्टा अशोक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्निहोत्री एवं अनिल वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप  से  फीता काटकर किया गया |

इस  अवसर पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि निश्चित तौर पर आज लोग बैंकों से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं। बैंकों में भी काम की अधिकता बढ़ गई है | जिससे बैंक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ सेवा देने के लिए कटिबद्ध है।

इसी आलोक में बनकट में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अरमान कुमार  ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित कई पेंशन के भुगतान के लिए ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा ।

मौके पर डॉ. परवेज अजीज, बबलू कुमार, मनीष कुमार, जमालुद्दीन, उमेश वर्मा, शशि भूषण कुमार, पूर्व मुखिया मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार, अरविन्द कुमार,सचिन पाण्डेय, पंकज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, हरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, शत्रुधन दास, प्रमोद यादव, सुरेन्द्र यादव, संजय चौधरी, रामनाथ शाह, सोनू शाह, काजल कुमारी, कंचन कुमार, मोनू कुमार, अंशु कुमार, रामाशंकर प्रसाद, आर्यन मिश्रा आदि सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित थे | उक्त आशय की जानकारी एवं शुभकामनायें शाखा प्रबंधक उदय प्रकाश सिंह ने दी |