प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रातः चौपाल का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रातः चौपाल का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रातः चौपाल का आयोजन

रिपोर्टर हमीद
मेहसी,पू०च०।
प्रखंड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत राज कोठिया हरिराम स्थित वार्ड संख्या 08 के चकलहुरान गांव में आज प्रधान मंत्री आवास योजना नहीं बनाने वाले लाभार्थियों के बीच चौपाल का आयोजन किया गया। इस प्रातः चौपाल में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आवास योजना की राशि उठाने वाले लोगों को हर हाल में घर बनाना होगा।

घर से वंचित परिवारों के लिए सरकार आशियाना बनाने के पैसा मुहैया कराता है मगर कुछ लोग घर के राशि का दुरुपयोग करते हैं , वैसे लोगों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जाएगा।

फिर भी वे घर नही बनवाते हैं तो राशि वसूल करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस अवसर पर आवास प्रवेक्षक राशिद,  मुखिया महेंद्र राम, विकाश मित्र बिपिन कुमार, वार्ड सदस्य विनय कुमार, लाभुक आशा देवी, चंपा देवी, इंदु देवी, रीना देवी,ध्रुपति देवी, मानती देवी,चन्द्रमा देवी,ललिता देवी, सिंगसन देवी, स्वरूप सहनी,  

प्रमिला देवी, कलावती देवी, लालबाबू सहनी अन्य लाभुक के साथ ग्रामीण अवधेश कुमार सहनी, दिलीप सहनी, रामबाबू सहनी, सनोज सहनी, सीता सहनी, विश्वनाथ सहनी, रंजीत सहनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।