पिरामल फाउंडेशन द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन

पिरामल फाउंडेशन द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन

प्रमोद कुमार 

- आकांक्षी जिला सहयोग के अन्तर्गत हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर,
 "आकांक्षी जिला सहयोग" अन्तर्गत मुज़फ़्फ़रपुर जिला अंतर्गत कांटी प्रखंड के हरचंदा पंचायत में मुखिया मदीना खातून की अध्यक्षता में  अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति स्वयंसेवी  संस्था के सभागार में कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन के द्वारा किया गया। जिसमें हरचंदा  पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सुबोध कुमार पांडेय ने किया। कार्यशाला में  पिरामल के प्रोग्राम लीडर सैयद अकरम हुसैन ने विद्यालय से ड्रॉप आउट  बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन पर चर्चा की। साथ ही पिरामल के सभीत कुमार हेमंत ने वहाँ उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिओं से समुदाय में कोविद टीकाकारण की भ्रांतियों को दूर कर शत प्रतिशत टीकाकरण में सहयोग देने पर चर्चा की गई। 

नीति आयोग के मेरा योगदान एप में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अपना पंजीयन किया गया था। जिसमें पंजीकृत संस्थाओं ने एक-एक गांव को गोद लिया जिसमें शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण एवं बच्चो के शत प्रतिशत नामांकन पर कार्य किया जाना है । इसी क्रम में संस्था  द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
आकांक्षी जिले के तहत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और ड्रॉप आउट के मानक, स्कूल भवन, छात्र-शिक्षक अनुपात, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्कूलों में शुद्ध पानी, शौचालय आदि देखने को मिलते हैं।

आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम भारत में क्षेत्रीय विषमता को कम करने तथा आर्थिक विकास में वृद्धि करने की दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। साथ ही यह कार्यक्रम विभिन्न राज्यों एवं ज़िलों के मध्य एक सकारात्मक प्रतिस्पर्द्धा के माध्यम से स्वयं को अधिक विकसित करने पर ज़ोर देकर प्रतिस्पर्द्धात्मक संघवाद पर बल देता है।
यूएनडीपी का यह विश्लेषण एडीपी के 5 प्रमुख क्षेत्रों पर आधारित है। जिनमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, बुनियादी ढांचा और कौशल विकास एवं वित्तीय समावेशन शामिल हैं। अध्‍ययन में पाया गया कि इस कार्यक्रम ने इन जिलों में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का काम किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जहां स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा और कुछ हद तक कृषि एवं जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सुधार दर्ज किया गया है। वहीं महत्वपूर्ण प्रगति के बावजूद अन्य संकेतक कहीं अधिक मजबूती की गुंजाइश को दर्शाते हैं।

कार्यक्रम के अंत मे अकरम जी, एवं सुबोध जी ने सभी से अनुरोध किया कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से  जिला बेहतर प्रगति कर सकता है। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति देते हुए पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
इस मौके पर पिरामल के गांधी फेलो पंकज,  एवं संस्था के अन्य सदस्य  मौजूद थे।