वोट देने से पहले अपना भविष्य बच्चों का भविष्य आनेवाले नस्ल के भविष्य के बारे में सोचे खालिद

वोट देने से पहले अपना भविष्य बच्चों का भविष्य आनेवाले नस्ल के भविष्य के बारे में सोचे खालिद

वोट देने से पहले अपना भविष्य बच्चों का भविष्य आनेवाले नस्ल के भविष्य के बारे में सोचे खालिद

P9bihar news 

प्रदीप कुमार यादव 
पकड़ीदयाल। लोकतंत्र में वोट की अहमियत बड़ी होती है। वोट देने से पहले अपना भविष्य, बच्चों का भविष्य, आनेवाले नस्ल के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उक्त बातें बिहार विधान पार्षद डॉ खालिद अनवर चैता में जिला पार्षद संतोष सिंह के आवास पर आयोजित जन समस्या संवाद में कहा।

इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गों के हित में कार्य करते है। इन्होंने पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण देकर मिसाल कायम किया है। वहीं जूडिशियल में भी दस प्रतिशत स्वर्ण को आरक्षण देने का कार्य किया। इन्होंने कहा कि सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

पहले रेलवे, जहाज में नौकरियां की कमी नहीं था। लेकिन आज के दौर में नौकरियां खत्म हो गया। वहीं भारत माला परियोजना में आ रहे समस्याएं को दूर करने की बात कही है। इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सर्किल रेट पर ही जमीन का मुआवजा मिलेगा।

वहीं जिला पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि मै हमेशा गरीबों का सेवा करता हूं, जिसके कारण लोगों ने लगातार तीन बार जिला पार्षद बनाकर सेवा का मौका दिया। सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पटेल,

वीरेंद्र मोहन सिंह,शंकर ठाकुर,चंद्रिका राय, रामनरेश यादव,नवल किशोर सिंह सुनील प्रसाद अशोक केशरी, जगदीश केशरी, रामजन्म चौरसिया, ध्रुपनारायण प्रसाद यादव,नवीन कुमार श्रीवास्तव, सुजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।