हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना
हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा माह नवम्बर-2022 दत्तक ग्रहण माह के रूप में मनाया जा रहा है।जिसके तहत 29 नवंबर 2022 को समाहरणालय परिसर से कानूनी रूप से बच्चा गोद लेने हेतु जनजागरूकता प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से पवन कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया।यह जागरूकता रथ जिला मुख्यालय के समीपवर्ती आठ प्रखण्डों से होकर गुजरेगा।
जागरूकता रथ के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये बच्चा गोद लेने हेतु समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी जन समुदाय तक पहुँचाने का उद्देश्य निर्धारित है।ज्ञात हो कि कोई भी इच्छुक दम्पत्ति बच्चा गोद लेने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई बाल कल्याण समिति विषिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से सम्पर्क स्थापित कर सकता है या केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट- CARA.NIC.IN को भी लॉगिन कर सकते हैं
अथवा विषिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के मोबाईल नम्बर-9304859701 या जिला बाल संरक्षण इकाई, मोतिहारी कार्यालय से मोबाईल नम्बर-9971907445 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।इस अवसर पर ममता झा, सहायक निदेशक,
जिला बाल संरक्षण इकाई, धीरज कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा, गुप्तेश्वर कुमार ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं राकेश कुमार तथा आलोक रंजन, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित थे।