वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण स्वतंत्र रूप से वित्तीय निर्णय लेने में  मददगार होगा- हामिद रज़ा

वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण स्वतंत्र रूप से वित्तीय निर्णय लेने में  मददगार होगा- हामिद रज़ा

वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण स्वतंत्र रूप से वित्तीय निर्णय लेने में  मददगार होगा- हामिद रज़ा

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मेहसी,पू०च०।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद यूनिसेफ और सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण  मेहसी प्रखंड के हरपुर नाग परसौनी देवाजित और कटहाँ  पंचायत में किया गया। इस अवसर पर पर समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान प्रयोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को वित्तीय साक्षरता की विशेषता बताते हुए कहा कि  वित्तीय सेवाओं का ज्ञान सुरक्षित पानी, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल और प्राथमिक शिक्षा के समान है।

आधुनिक बाजार आधारित अर्थव्यवस्था के फायदे में लोगों को भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए वित्तीय साक्षरता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि महिलाओं और किशोरियों के वित्तीय पहचान को बढ़ाने में वित्तीय स्वतंत्रता  एक आवश्यक पहलू है। यह न केवल महिलाओं और किशोरी लड़कियों की स्थिति को समाज में ऊपर उठाता है, बल्कि  उन्हें स्वतंत्र रूप से वित्तीय निर्णय लेने में भी मदद करता है। यह उनके काम के लिए भविष्य के रास्ते के बारे में  सूचित विकल्प या लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ एक स्टैंड लेने का विश्वास देता है । 


उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता एक परिवार को शोषणकारी वित्तीय योजनाओं और साहूकारों द्वारा ली जाने वाली अत्यधिक ब्याज दरों से बचाने में भी मदद कर सकती है।तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता  प्रशिक्षण में  निम्नलिखित विषयों पर को बताया जा रहा है। आवश्यक वित्तीय अवधारणाएं,  बचत और बैंकिंग, बैंकिंग और लोन, वित्तीय नियंत्रण , डिजिटल पेमेंट, बीमा, नोट और सिक्के, करेंसी चेस्ट, सुरक्षा शिकायतें और निवारण और  कैरियर काउंसलिंग का निर्माण के संदर्भ में अगले 3 दिनों तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

 इस प्रशिक्षण में सेव द चिल्ड्रन से हामिद रजा,जितेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, सुशील कुमार आजाद,   आरती कुमारी, सुनंदा कुमारी, सुनीता कुमारी, सोनी देवी, विकास मित्र सिकंदर माझी, सुमित्रा कुमारी और पंकज कुमार शामिल थे।