केंद्रीय विश्वविद्यालय में जाप छात्र परिषद के द्वारा दुसरे दिन भी आमरण अनशन जारी
केंद्रीय विश्वविद्यालय में जाप छात्र परिषद के द्वारा दुसरे दिन भी आमरण अनशन जारी
भी सी ने पत्रकारों से नहीं की बात भाग खड़े हुए
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
बिहार के चम्पारण में राष्ट्रपिता बापू के नाम पर बने महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमएसडब्लू विभाग के सेमेस्टर रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के विरोध में तथा रिजल्ट सुधार कि माँग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के चाणक्य परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये है। उक्त मौके पर प्रमंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि सेमेस्टर रिजल्ट में विद्यार्थियों को टारगेट कर फेल करवा दिया गया है।
जिसको लेकर विगत एक माह से विश्वविद्यालय प्रशासन से रिजल्ट में सुधार कि माँग को लेकर लागातर वार्ता भी किया गया लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन समस्या का समाधान करने के बजाय दिग्भ्रमित कर रही है। एक तो विद्यार्थियों को टारगेट उनका रिजल्ट गड़बड़ कर दिया जाता है। वही जब विद्यार्थी अपने समस्या को लेकर आवाज उठता है तो उनके परिजनों को फोन कर एफआईआर करने के लिए धमकाया जाता है जो कही से उचित नही है।
जब तक रिजल्ट में सुधार नही होती है तब तक अनशन जारी रहेगा। श्री सिंह के द्वारा बताया गया कि V C आंनद प्रकाश के अदेशाअनुसार प्रदर्शन स्थल पे पानी पटवाया जा रहा है। लाईट काट दी जा रही है जो कही से उचित नही है। V C के इस तानाशाही रवैये से हम डरने वाले नही है। मौके पर जाप छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आकाश अस्थाना, उपाध्यक्ष रवि कश्यप, अवनीश कुमार, आदित्य कुमार,
बबलू ,विकास, कुणाल, राहुल, संदीप,ऋचा,सिंधु,अंजली,स्वेता,रौशनी, हैपी आदि थे। वही पत्रकारों द्वारा भी सी से मिलने को लेकर ऑफिस में खबर दी गई लेकिन भी सी पत्रकारों से बिना मिले चुपचाप निकल बने। और प्रोफेसर द्वारा बताया गया कि कुछ भी लिख लीजिए कोई फर्क नहीं है।