कृमि मुक्ति के लिए 7 नवंबर को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की गोली
कृमि मुक्ति के लिए 7 नवंबर को खिलाई जाएगी अल्बेंडाजोल की गोली
- जिले में आगामी 7 नवंबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, छूटे हुए को 11 नवंबर को मॉप आप राउंड में खिलाई जाएगी दवा
P9bihar news
प्रमोद कुमार
सीतामढ़ी। जिले में आगामी 7 नवंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि पहले 8 नवंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 11 नवंबर को मॉप आप राउंड आयोजित करने का निर्देश था। लेकिन बीते मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब 7 नवंबर को कृमि मुक्ति दिवस और 11 नवंबर को मॉप अप राउंड आयोजित किया जायेगा।
डॉ झा ने बताया कि अभियान के तहत 7 नवम्बर को जिले में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चे एवं किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी। यदि कोई बच्चा किन्हीं कारणों से छूट जाता है तो 11 नवम्बर को मॉप अप राउंड में भी गोली खिलाई जाएगी। साथ ही अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
तैयार किया जाएगा माइक्रोप्लान, किया जाएगा प्रचार प्रसार-
डीआईओ डॉ. एके झा ने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर सभी सरकारी विद्यालयों एवं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर, पंपलेट और माइकिंग आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाएगा। जिससे कोई भी बच्चा यह दवाई खाने से छूट ना पाए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को उम्र के अनुसार खुराक दी जाएगी। इसे लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। अभियान को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा। उसी के हिसाब से बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
उल्टी या मिचली महसूस होने पर घबराए नहीं-
कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव देखे जाते हैं। कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन और उल्टी दस्त से बच्चा परेशान रहता है। यदि दवा खाने के बाद उल्टी या मिचली महसूस होती है तो घबराने की जरूरत नहीं। पेट में कीड़े ज्यादा होने पर दवा खाने के बाद सिरदर्द, उल्टी, मिचली, थकान होना या चक्कर आना महसूस होना एक सामान्य प्रक्रिया है। दवा खाने के थोड़ी देर बाद सब ठीक हो जाता है।