महिला उत्पीड़न के खिलाफ जमा होंगे विभिन्न विभाग, ली शपथ

महिला उत्पीड़न के खिलाफ जमा होंगे विभिन्न विभाग, ली शपथ

महिला उत्पीड़न के खिलाफ जमा होंगे विभिन्न विभाग, ली शपथ

- 16 दिनों तक संचालित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
- अंतर्राष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस पर विभिन्न विभागों ने की बैठक

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मुजफ्फरपुर। 25 नवंबर
अंतर्राष्‍ट्रीय महिला हिंसा उन्‍मूलन दिवस के अवसर पर केयर इंडिया, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में अंतर विभागीय बैठक आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य घर और बाहर महिलाओं के उत्पीड़न को रोकना है, जिसमें सभी सरकारी विभाग पूरी ततपरता से ध्यान रखेंगे।

मौके पर जिलाधिकारी ने कहा की महिला उत्पीड़न संजीदा और महत्वपूर्ण मुद्दा है। विभिन्न जगहों पर परोक्ष या अपरोक्ष रूप से यह होता ही है, इसी के प्रति हमें संवेदनशील होना है, ताकि इसे कम किया जा सके। वहीं डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा की यह अच्छा अवसर है की विभिन्न विभाग इस पर काम करेंगे। बैठक में महिला उत्पीड़न के खिलाफ पदाधिकारियों ने शपथ भी ली।

इंटरनल शिकायत कमिटी बनाने का निर्देश:

कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे विभागों को त्वरित गति से एक कमिटी गठित करनी है जिन्होंने अभी तक कमिटी के गठन नही किया है, एवं समय समय पर बैठक भी आयोजित करनी है। केयर के डिटीएल सौरभ तिवारी ने कहा की जीविका,आइसीडीएस एवं अन्य विभाग के साथ 10 दिसम्बर तक अलग अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी।

कार्यशाला के दौरान कुछ इंटरप्रेन्योर महिलाओं ने भी अपने पक्ष को रखा।मौके  पर डीएम प्रणव कुमार, डीडीसी आशुतोष त्रिवेदी, प्रभारी सीएस, केयर डिटीएल सौरभ तिवारी, डब्लू एच ओ के आनंद गौतम, जीविका समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।