ग्रामीण मुसहर विकास समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्रामीण मुसहर विकास समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्रामीण मुसहर विकास समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

P9bihar news 

प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी। सदर प्रखंड के उत्तरी ढेकहा पंचायत स्थित बतरौलिया मुसहर टोला में  एफिकॉर संस्था द्वारा ग्रामीण मुसहर विकास समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के अधिकार, बाल विवाह ,बाल मजदूरी एवं बच्चों पर हो रहे अत्याचार,बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, लड़का लड़की में भेदभाव ,इन सभी समस्याओं से निकलने के लिए सभी को  जागरूक किया गया है।

हिरालाल कुमार ने बताया मुसहर समाज के विकास के लिए ग्रामीण मुसहर विकास समिति (GMVS) के नेतृत्व करने वाले सदस्य हैं, वे सभी लोग एकता बनाकर अपने गांव के विकास के लिए कार्य करें,जिसमें मुसहर समाज के अशिक्षा,  अस्वस्थ, बेरोजगार, बिना घर के रह रहे लोग, भूखे रह रहे लोग, रुपया का आभाव या कर्ज में दबे लोग

, को जागरूक करने का कार्य करे। इस कार्यक्रम का आयोजन एफिकोर के फील्ड ऑफिसर हीरालाल कुमार सीपीएफ चंचल कुमार, रानी कुमारी और छोटेलाल कुमार के द्वारा किया गया।