नगर पालिका चुनाव को लेकर 8 हजार कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

नगर पालिका चुनाव को लेकर 8 हजार कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

नगर पालिका चुनाव को लेकर 8 हजार कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

--डीएम ने लिया प्रशिक्षण स्थल का जायजा, दिए मतदानकर्मियों व प्रशिक्षकों को आवश्यक निर्देश

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
 मोतिहारी,पू०च०। 
आसन्न नगर पालिका चुनाव की तैयारियां परवान पर हैं। इस क्रम में शहर से सटे बनकट स्थित डीएवी स्कूल में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस क्रम में सोमवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर  जायजा लिया तथा मतदान कर्मियों व प्रशिक्षकों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि यहां दो चरणों में प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।

प्रथम चरण का प्रशिक्षण 15 सितंबर से आरंभ हुआ जो 21 सितंबर तक चलेगा। यहां करीब आठ हजार कर्मियों को 78 मास्टर ट्रेनों के द्वारा मतदान के गुर सिखाए जा रहे हैं। मास्टर ट्रेनरों में आधी आबादी की प्रतिनिधि के रूप में 8 महिलाएं भी पूरे जोश व उत्साह के साथ कर्मियों को मतदान हेतु प्रशिक्षित कर रही हैं। स्कूल के 32 कमरों में चल रहे प्रशिक्षण में चार सौ महिला मतदान कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। मतदान कर्मियों के अलावा पीसीसीपी, माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया जाना है।

इस बाबत प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी वृंदा लाल ने बताया कि पहले चरण का प्रशिक्षण 21 सितंबर तक चलेगा। वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद व  रमेश कुमार के अनुसार, प्रथम चरण के प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत ही दूसरे चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। मौके पर मास्टर ट्रेनर कमलेश सिंह, संजय तिवारी, चतुर्भुज बैठ, गया प्रसाद जायसवाल, मनीष पांडेय, राणा नीलकंठ मणि, शैलेंद्र तिवारी तनुज कुमार, अंजना कुमारी, प्रतिमा कुमारी मौजूद थे।