चिकित्सक ने ब्लड कैंसर मरीज को अपना खून देकर कायम की मिसाल

चिकित्सक ने ब्लड कैंसर मरीज को अपना खून देकर कायम की मिसाल

----रक्तदान है शरीर के लिए फायदेमंद: डा० गुप्ता 

P9bihar news 

अंजनी अवशेष
मोतिहारी,पू०च०। चिकित्सक को हमारे समाज में भगवान के दूसरे स्वरूप का दर्जा प्राप्त है। व्यवसायीकरण के इस दौर में भी ऐसे कई चिकित्सक हैं, जो न केवल मरीजों का मुफ्त इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें अपने स्तर से दवाइयां तक मुहैया कराते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही सहृदय चिकित्सक की, जिन्होंने अपना खून देकर एक ब्लड कैंसर के मरीज को जीवनदान दिया है।

ये हैं मशहूर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ0 आर के गुप्ता। उन्होंने सोमवार को ढेकहां बाजार के ब्लड कैंसर के मरीज पन्नालाल दास को अपना खून दिया। चिकित्सक की इस मानवीय संवेदनशीलता की खूब प्रशंसा हो रही है।  खून देने के बाद श्री गुप्ता ने  बताया कि रक्तदान महादान है, जिससे हम जरूरतमंद लोगों की जान बचाते हैं।

यह मिथक है कि खून देने से कमजोरी होती है, बल्कि रक्तदान के कई फायदे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत फाउंडेशन और मोतिहारी लाइफ़सेवर के संयुक्त में तत्वावधान में आगे भी कई जन कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे। गौरतलब है कि श्री गुप्ता आयुष्मान भारत फाउंडेशन डॉक्टर संघ के अध्यक्ष भी हैं।