कोटवा प्रखंड के बथना पंचायत मे स्वच्छता संकल्प का पढ़ाया गया पाठ

कोटवा प्रखंड के बथना पंचायत मे स्वच्छता संकल्प का पढ़ाया गया पाठ

कोटवा प्रखंड के बथना पंचायत मे स्वच्छता संकल्प का पढ़ाया गया पाठ

 जागरूकता को लेकर चलाया गया अभियान

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
हाथ धुलाई महोत्सव को लेकर कोटवा प्रंखड के बथना पंचायत सहित सभी पंचायतो मे स्वच्छता के  थीम पर हाथ धुलाई महोत्सव 2022 को आयोजन किया गया। विश्व मे हाथ न धोने वाली बीमारियों से लाखों लोग प्राभावित होते है ।जिसमें छोटे बच्चों मे होने वाली बीमारियों मे दस्त (डायरियां) और अन्य तरह की जानलेवा बीमारियां होने की संभावना रहती है। जिससे केवल साबुन और पानी से हाथ धोकरही काफी हद तक बचाव किया जा सकता है।

इसी उद्देश्य को लेकर लोगो मे जनजागरूकता को लेकर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हाथ धुलाई के महत्व की जानकारी दी गयी। वही हाथ धुलाई महोत्सव 22 के अन्तर्गत स्वच्छता का संकल्प आम लोगों द्वारा ली गई। मैं संकल्प लेती/लेता हूँ कि कीटाणुओं के संवार को रोकने एवं खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपने हाथों को सावुन और पानी से नियमित धोऊंगी/धोऊंगा। मैं शौच के बाद, बच्चों का गल छूने के वाद, खाना खाने के पहले एवं किसी संक्रमित सतह को छूने के उपरांत निश्चित रूप से अपने हाथों को सावुन और पानी से धोऊंगी/धोऊंगा।

हाथ धुलाई के छः चरणों का पालन करते हुए अपने हाथों को कम से कम 20 रोकेण्ड तक धोने के लिए भी में संकल्पित हूँ। वैश्विक हाथ धुलाई अभियान को एक महोत्सव के रूप में मनाऊंगी/मनाऊंगा और सावुन से हाथ धोने की महत्व को बताते हुए अपने समुदाय में भी लोगों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करूँगी/करूँगा। मैं अपने घर, आस पड़ोस एवं गाँव को हमेशा स्वच्छ रखूंगी/रखूँगा और जल, स्वच्छता एवं साफ़ सफ़ाई के अनुकूल व्यवहारों का जैसे सुरक्षित पेयजल का उपयोगए शौचालय का इस्तेमाल, कूड़े कचरे का उपयुक्त निपटान करूँगी/करूँगा।

चलो अपनाये स्वच्छ व्यवहार बनाएं स्वस्थ बिहार की संकल्प दिलाई गयी। उक्त मौके पर बथना पंचायत के पंचायत सचिव दीनानाथ राम, कार्यपालक सहायक मासूम रजा, उप मुखिया कृष्णा राय, वार्ड सदस्य अखिलेश यादव, मनीष कुमार, मणी भूषण कुमार सहित पंचायत की ग्रामीण मौजूद थे।