ग्रामीण इलाकों में काफी समस्या है समस्या का शीघ्र निदान हो पूर्व राजद प्रत्याशी सैयद

ग्रामीण इलाकों में काफी समस्या है समस्या का शीघ्र निदान हो पूर्व राजद प्रत्याशी सैयद

ग्रामीण इलाकों में काफी समस्या है समस्या का शीघ्र निदान हो पूर्व राजद प्रत्याशी सैयद

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
शिवहर लोक सभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले दो दिनों से घूम कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुआ हूं। ग्रामीण इलाकों में काफी समस्या है। समस्या का शीघ्र निदान हो इसको लेकर  डीएम से बात हुई है। उक्त बातें शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी सैयद फैसल अली ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि किसानों को डीजल का अनुदान बंद हो गया है। बिजली का अनाप शनाप बिल आ रहा है। सड़कों की स्थिति जर्जर है। कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त है। पताही प्रखंड के कोदरिया में पुल टूटा हुआ है।चिरैया-पुरनहिया व शिकारगंज-पकड़ीदयाल सड़क जर्जर है। बेलाही राम ग्राम में पुल टूटा है।

चिरैया के परचिलवा में पुल ध्वस्त है। जिसकी शीघ्र मरम्मती होनी चाहिए। फुलवरिया घाट में कई साल से पुल बन रहा है। लेकिन, अभी तक नही बना। इसको लेकर शीघ्र ही संबंधित विभाग के मंत्री, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर संज्ञान में लाऊंगा।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि मधुबन में  लड़की की संदेहास्पद स्थिति में पिछले दिनों मौत हो गई है।जिसको लेकर प्रशासन का रवैया गैरजिम्मेदाराना रहा है। गांव-मोहल्ले व टोला के लोगों का कहना है कि हत्या हुई है। मैंने वहां जाकर परिजनों से बात की है। गांव के लोगों ने वीडियो भी दिखाया है।

जिसके बाद मैंने सीएस से पोस्टमार्टम में छेड़छाड़ नही हो को लेकर बात की। बलात्कार के बाद हत्या हुई है। इसलिए बेसरा को प्रिजर्व रखने को कहा है। एक आदमी लाश के साथ पाया गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रारंभिक जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया। मैंने इस संबंध में डीएसपी से बात की।

जिसके बाद उसे दुबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। घटना में संलिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। कहा कि एसपी व डीआईजी से इस संदर्भ में बात हुई है। इस घटना में शामिल लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है।

उन्होंने शिवहर सांसद रमा देवी के बारे में बताया कि शिवहर की जनता ने उन्हें तीन-तीन बार लोकसभा में भेजने का काम किया है। लेकिन 15 साल में क्षेत्र भ्रमण तक नही किया। कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि चाहेगा, जोर लगाएगा तो काम जरूर होगा। गौरतलब है कि सैयद फैसल अली आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के दावों को मजबूत करने के लिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं।

मौके पर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अच्छेलाल यादव, मेयर पति सह युवा राजद नेता देवा गुप्ता, नूर आलम खान, संजय निराला, सैयद सलमान अली, सैयद असगर अली, मनोज यादव, जावेद अहमद,  पवन यादव, चंद्रभूषण यादव, अनमोल यादव, धीरज यादव, अनुराग यादव, मुनीलाल यादव,सैयद अरशद अली इत्यादि उपस्थित थे।