अपराधियों ने सिर में मारी गोली घटनास्थल पर मौत

अपराधियों ने सिर में मारी गोली घटनास्थल पर मौत

अपराधियों ने सिर में मारी गोली घटनास्थल पर मौत

अपराधियों की गिरफ्तारी के नाम पर हो रही खानापूर्ति।

बदमाशों ने पत्रकारों से की लूट

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
पूर्वी चम्पारण जिला इन दिनों हत्या का सेफजोन बना हुआ है।यहां प्रत्येक दिन जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र में एक दो हत्या की घटना होना फितरत सी बन गयी है।कहने को तो यहां पुलिसिया कार्रवाई बडी तेजी से की जाती है लेकिन पुलिस की हाथ पस्त हो जाती है और अपराधी मस्त होकर खुले आसमान के नीचे बिचरण करते है।

जानकार बताते हैं कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी मे खानापूर्ति कर अपनी पीठ थपथपा लेती है।पुलिस अगर सही अपराधी को गिरफ्तार कर उसे कठोर सजा दिलाती तो अपराधी इतना सर चढकर नही बोल पाता और न ही इतनी तदाद मे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे पाता।

अभी कल्याण पुर,चिरैया,कुंडवाचैनपूर व छौडादानो थाना की हत्या का मामला सुलझी नही कि आज गुरुवार को मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव के समीप एक छात्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है।मृतक छात्र फेन्हारा थाना क्षेत्र के मनकरवा गांव निवासी बसंत सिंह का इकलौता पुत्र बताया गया है जो कृष्णा नगर में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करता था।

मिली जानकारी के अनुसार आज वह साईकिल से पढाई के लिए निकला था कि जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी।गोली उसके सर में लगी,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस,पकडीदयाल डीएसपी सहित कई थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई मे जूट गयी है। वही दूसरा मामला पत्रकार को लूटने का मामला सामने आया वही पत्रकार प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि मधुबन अपने मित्र के घर से खाना खाकर चूरमा लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में तीन मोटरसाइकिल पर छव व्यक्ति सवार थे और पीछा करके हमें रोक दिया हमारे पास आ गए

और हथियार निकाल कर माता पर सटा दिया और बोला की जान प्यारी है तो मोटरसाइकिल से उतर जाव उसके बाद पॉकेट में रखकर मोबाइल रुपया और मोटरसाइकिल के टिक्की में एलआईसी की कागज लेकर भाग खड़े हुए। वही मधुबन थाना में जिसकी सूचना दी गई और लिखित आवेदन दिया गया है।