किसान के पुत्र ने बीपीएससी में लहराया परचम, बीपीआरओ पद पर हुआ चयन

किसान के पुत्र ने बीपीएससी में लहराया परचम, बीपीआरओ पद पर हुआ चयन

किसान के पुत्र ने बीपीएससी में लहराया परचम, बीपीआरओ पद पर हुआ चयन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
कोशिश करने वालो को कामयाबी जरूर मिलता है और उनके इस कामयाबी के पीछे संघर्ष की कई कहानियां जुडी़ होती है जिले में प्रतिभावान छात्रों की कमी नही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से समय समय पर प्रतिभाशाली लोगों का चेहरा मानस पटल पर प्रदर्शित होता रहता है। जिनकी सफलता से जिले के लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं। चाहे बीपीएससी की परीक्षा हो या फिर यूपीएससी की इन परीक्षाओं में जिले के अभ्यर्थी सफल जरूर होते हैं। जो कहीं ना कहीं जिले के मेघावी प्रतिभा को दर्शा रहा है।

जो प्रतिभागियों ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर सफलता का झंडा बुलंद कर जिले का नाम रौशन किया है।सनद रहे कि 66 वीं बीपीएससी का घोषित परिणाम में भी जिले के हरसिद्धि प्रखंड के मानिकपुर निवासी किसान रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा के बड़े पुत्र राजन कुमार की प्रतिभा का जलवा देखने को मिला है। राजन ने 66 वीं बीपीएससी के परीक्षा पास कर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का पद पाया है।राजन बताते हैं कि मोतिहारी में ही रहकर किताब, न्यूज पेपर, मैगजीन से पढाई जारी रखा।

इस कामयाबी में उनके माता-पिता व् गुरुजनों का बहुत योगदान है। इधर राजन के सफलता पर इलाके में जश्न का माहौल है। राजन के पिता रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा बताते हैं राजन मोतिहारी में रहकर बीपीएससी की तैयारी की थी। उसके मेहनत को देखकर पूरे परिवार को उसके सफलता की उम्मीद थी। इधर राजन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों का कहना है कि राजन ने उनके परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है।

वहीं राजन के सफलता पर पत्रकार सागर सूरज, हरसिद्धि युवा मंच के संस्थापाक अध्यक्ष राकेश कुमार, त्रिभुवन चौबे,  गायघाट पंचायत के मुखिया बबिता देवी, मुखिया पति संतोष कुशवाहा, आम आदमी पार्टी के उमेश कुशवाहा, राजद नेता किशोरी प्रसाद, धीरज कुमार कुशवाहा, अनिल कुमार कुशवाहा, धीरज कुशवाहा,  इत्यादि ने बधाई दी है।