दूसरी बार भी महाविजय का पताका लहरा गया, कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर

दूसरी बार भी महाविजय का पताका लहरा गया, कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर

छात्रों ने दिखाया दमखम ।
             
दिवाकर कुमार

 बगहा,प०च०।
बगहा अनुमंडल में सर्वाधिक अधिक अंक लाकर माता पिता के साथ साथ अपने कोचिंग संस्थान का किया नाम रोशन करनेवाले छात्रों का होगा सम्मान। विगत वर्ष की भांति इस बार दो दर्जन से ज्यादा बच्चों ने अनुमंडल में सर्वाधिक अंक लाकर अपने  माता-पिता के साथ -साथ कोआपरेटिव कोचिंग की प्रतिष्ठा को सर्वोपरि करने का काम किया। 

 को-ऑपरेटिव कोचिंग सेंटर के निदेशक निप्पू कुमार पाठक  इस वर्ष दर्जनभर छात्र ने 400 से ज्यादा  तथा दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने 300 से ज्यादा अंक लाकर बगहा में अपने कोचिंग का नाम रोशन करने वाले छात्रों को प्रोसाहित करेंगे।

निदेशक निप्पू कुमार पाठक  शिक्षक रसेन्द्र प्रसाद और रघुवंश मणि पाठक ने सफल सभी छात्र -छात्राओं  को शुभकामनाएं देकर ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दिए।सफल छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए रविवार को एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8:00 बजे कोऑपरेटिव कोचिंग नारायणपुर बगहा-2 में आयोजित किया गया है ।

सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों में छात्रा कुमकुम कुमारी ने 468 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त की। वहीं नरकटियागंज अनुमंडल को पीछे छोडते हुए बगहा अनुमंडल की कुमकुम ने नाम रोशन किया ।

प्रिंस कुमार ने 444 अंक लाकर कोचिंग संस्थान के साथ- साथ डीएम एकेडमी बगहा  में सबसे अधिक नंबर लाने वाला छात्र बने। आशीष कुमार ने 439 नंबर लाकर नरईपुर हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र बने।

इसी क्रम में ऑपरेटिव कोचिंग सेंटर की कुमारी ईसिका ने 430, कुमारी अनुष्का ने 427 ,कुमारी सलोनी ने 419 ,कुमार दिवेश तिवारी ने 418, राजेश कुमार ने 410 ,धर्मेन्द्र कुमार ने 410, प्रिया कुमारी 407,अनुपम मिश्र 405, लाकर अपना लोहा मनवाया।

वही दिव्या कुमारी 398 ,मोहन कुमार पाठक 355, ओम कुमार पाठक 392, विकी कुमार सिंह 393, रीषु कुमार 368, मौसम कुमारी 375,वर्षा कुमारी 365, रोशनी तिवारी 392, तनु कुमारी 397, दीपक कुमार 321, प्रिया कुमारी 325 ,सीमा कुमारी 356, रितिका कुमारी 371 ,अभिमन्यु व आलोक 319 ,अमन 320 अंक लाकर कोचिंग संस्थान के साथ-साथ माता-पिता का नाम रोशन किया।