युवा संवाद कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित

युवा संवाद कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने किया संबोधित

अतुल कुमार


बगहा।बगहा नगर स्थित बाल्मीकि कॉम्प्लेक्स बगहा 2 में युवा संवाद कार्यक्रम में आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज रहें।युवा संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार तथा मंच संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह ने किया।

स्थानीय युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज गर्मजोशी के साथ फूलमाला पहनाकर अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।युवा संवाद कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि राजनीति में जो युवा आना चाहते है,उनके लिए जदयू में बेहतर भविष्य है।

युवा इस पार्टी से जुटकर नीतीश कुमार व खुद का सपना साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 17 वर्ष में नीतीश सरकार ने बिहार की जो तस्वीर बदली है वह बिहार के गौरव एवं अभिमान का काल है, क्योंकि राजद शासन से बिहार को जो बदनामी मिली थी।उससे उबरने के लिए बिहारी छटपटा रहे थे। आज बिहार शिक्षा, चिकित्सा,सड़क,बिजली पानी से लेकर उद्योग के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना रहा है।

सरकार ने बच्चों को पोशाक, मध्याह्न भोजन,लड़कियों को साइकिल से लेकर प्रोत्साहन राशि तक की सुविधाएं दी हैं, जो अब तक की किसी सरकार ने नहीं की।प्रदेश अध्यक्ष श्री भारद्वाज ने कहा कि अब बिहार के छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिग की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा। सरकार ने हर जिले में मेडिकल एवं इंजीनियरिग कॉलेज खोलना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की दशा और दिशा बदली है।

लोग अमन चैन से जिन्दगी जी रहे हैं साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को अधिकाधिक संख्या में जदयू से जोड़ा जा रहा हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए युवा जदयू कार्यकर्ताओं से अपील किए और युवाओं को अधिक से अधिक जदयू पार्टी से जोड़ने के लिए पंचायत स्तर तक अभियान चलाने का आह्वान किए।युवा जदयू निर्वतमान जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार के विकास के कार्यो को पहुंचाने की बात की।


मौके पर दयाशंकर सिंह,मुरारी चौधरी,लक्ष्मी खत्री,चंद्रभूषण कुमार,सत्येंद्र कुमार,ईश्वरी प्रसाद,ओमप्रकाश शाही,धीरज सहनी,सहित तमाम युवा राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।