आवास सहायक द्वारा धांधली की शिकायत एवं जांच की मांग

आवास सहायक द्वारा धांधली की शिकायत एवं जांच की मांग


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- ग्रामीण आवास सहायक पर धांधली का आरोप लगाया गया है और जांच की मांग की गई है।


सारण जिले के बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के समीपवर्ती पंचायत  सरेया के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत  प्रस्तवावित सूची में शामिल दर्जनों लाभुको द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को  ग्रामीण आवास सहायक पर धांधली का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है।

मौके पर मौजूद गौरी देवी, चंदा देवी, इंदु देवी, संजू देवी,रूपावली खरे आदि ने बताया कि पूर्व से हम सभी का नाम प्रस्तावित सूची में था।

जबकि मौजूदा ग्रामीण आवास सहायक द्वारा सभी लाभुक से 10 - 10 हजार रुपए कि मांग कि गई थी लेकिन रिश्वत ( पैसा) नहीं देने के एवज में प्राथमिक सूचि से नाम हटाकर ऐसे लाभार्थी के नाम का चयन किया गया हैं

जिनका छत का मकान  है। वही वंचित लाभुको ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच कि मांग करते हुए कहा है  कि श्री मान आप अपने स्तर से मामला की जांच करें तो उचित लाभुंको को  इस जनकल्याणकारी  योजना का लाभ मील सकता है।