चार पदों के बहाली की प्रक्रिया शुरु जानकारी सिविल कोर्ट के बेवसाइट पर 

चार पदों के बहाली की प्रक्रिया शुरु जानकारी सिविल कोर्ट के बेवसाइट पर 

चार पदों के बहाली की प्रक्रिया शुरु जानकारी सिविल कोर्ट के बेवसाइट पर 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,सारण:- चीफ लीगल, डिप्टी चीफ लीगल एवं असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कॉउसल के पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है।अंतिम तिथि 07 जून 2023 हैं।


 जिला विधिक सेवा प्राधिकार में योग्य वकीलों से चीफ लीगल ऐड डिफेंस कॉउसल के एक पद, डिप्टी चीफ लीगल ऐंड डिफेंस कॉउसल के दो पद, अस्स्टेिंट चीफ लीगल एड डिफेंस कॉउसल के एक या दो (अधिकतम चार) पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।

इस संबंध में ए.डी.जे -सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा  जितेश कुमार के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग, पटना से प्राप्त निर्देशालोक में बहाली की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।


     बताया गया कि चीफ लीगल ऐंड डिफेंस कॉउसल के एक पद, डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कॉउसल के दो पद, अस्स्टेिंट चीफ लीगल ऐड डिफेंस कॉउसल के एक या दो (अधिकतम चार ) पदों पर दो वर्षों के लिए बहाली की जाएगी। बाद में संतोषजनक कार्य के पश्चात प्रतिवर्ष कॉन्ट्रेक्ट का नवीनीकरण किया जाएगा।

ए.डी.जे. ने बताया कि अधिवक्ताओं से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 07 जून 2023 के अपराह्न 05 बजे तक निर्धारित की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन विहित प्रपत्र में आवश्यक कागजातों के साथ स्पीड पोस्ट से अथवा व्यक्तिगत रुप से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के कार्यालय में ससमय जमा कर सकते है।

इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा। इससे संबंधित पूरी जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारुप सिविल कोर्ट छपरा के बेवसाइट http://districts.ecorts.gov.in>saran पर उपलब्ध है।जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ।सारण, छपरा द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।