31 मई 2023 को नियोजन कैंप का आयोजन

31 मई 2023 को नियोजन कैंप का आयोजन

31 मई 2023 को नियोजन कैंप का आयोजन

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में  अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा ,बाजार समिति साढा ,(प्रेम नगर, कजारिया टाइल्स के सामने ,रेडिएंट आईटीआई के बगल में) 31 मई 2023 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक एक दिवसीय रोजगार- सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है l

इसमें निर्मला जॉब कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड  द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा l इसके लिए आवश्यक योग्यता है HR मैनेजर  के लिए आवश्यक योग्यता एमबीए , ब्रांच मैनेजर के लिए योग्यता एमबीए/ बीबीए , अकाउंटेंट के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवश्यक योग्यता 12th /एडीसीए ,एरिया मैनेजर के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन ,

फील्ड ऑफिसर के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन ,ड्राइवर के लिए आवश्यक योग्यता 10th ,सुपरवाइजर के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन ,स्टोर कीपर के लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन, टेलीकॉलर के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं क्लास ,रिसेप्शन सेंटर के लिए आवश्यक योग्यता ट्वेल्थ ,एडीसीए सेल्स एक्सक्यूटिव के लिए आवश्यक योग्यता 10वीं या 12वीं, सिक्योरिटी गार्ड

के लिए आवश्यक योग्यता आठवीं ,हाउसकीपिंग के लिए आवश्यक योग्यता आठवीं ,आईटी टेक्नीशियन के लिए आवश्यक योग्यता आईटीआई  , उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष है I सैलरी 6000 से लेकर 35000 तक पद के अनुसार I इसका कार्यस्थल संपूर्ण बिहार  l

एक दिवसीय  रोजगार  -स ह- व्यवसायिक  मार्गदर्शन शिविर  में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो lनियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता हैl कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे  अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है l

अतः अभ्यर्थी अपना निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे l रोजगार शिविर  में भी ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था होगी इस शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा l
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।