शिविर के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण मुहैया

शिविर के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण मुहैया

शिविर के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण मुहैया

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  दिव्यांग जनों को शिविर के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराई जाएगी।
उप विकास आयुक्त सारण, प्रियंका रानी के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ कृत्रिम अंग

एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर के माध्यम से सर्वेक्षित दिव्यांगजनों के बीच दिनांक 30.05.2023 से 23.06.2023 तक सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

असैनिक शल्य चिकित्सक- सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा निर्धारित तिथि को चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को आयोजित शिविर के लिए प्रखंड स्तर के कर्मियों को अपेक्षित सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे। जिला प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सारण, छपरा को निदेश दिया गया है कि निर्धारित शिविर में विकलांगता से संबंधित 02 विशेषज्ञ कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

शिविर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगा ताकि विधि-व्यवस्था की कोई समस्या न हो। उप महाप्रबंधक विपणन, एलिम्को कानपुर के माध्यम से आयोजित शिविर के संचालन हेतु विशेषज्ञ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।


      बताया गया कि दिनांक 30.05.2023 को बुनियाद केन्द्र, प्रखंड कार्यालय परिसर मढ़ौरा में, दिनांक 02 एवं 03 जून-2023 विश्व प्रभा सामुदायिक केन्द्र परिसर अमनौर में शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह दिनांक 05 एवं 06 जून-2023 को गड़खा प्रखंड के लोहिया भवन में, दिनांक 07 एवं 08 जून 2023 को प्रखंड कार्यालय परिसर परसा में, दिनांक 09 एवं 10 जून-2023 मकेर प्रखंड के लिए को विश्व प्रभा सामुदायिक केन्द्र,

अमनौर में, दिनांक 12 एवं 13 जून-2023 को दरियापुर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय दरियापुर के सामने, दिनाक 14 एवं 15 जून-2023 को सोनुपर प्रखंड में अनुमंडल अस्पताल परिसर में, दिनांक 16 एवं 17 जून-2023 को दिघवारा प्रखंड में बुनियाद केन्द्र, प्रखंड कार्यालय परिसर में, दिनांक 18 एवं 19 जून-2023 को सदर छपरा प्रखंड के बुनियाद केन्द्र,

प्रखंड कार्यालय परिसर में सदर छपरा में, 20 एवं 21 जून-2023 को रिविलगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में, दिनांक 22 एवं 23 जून-2023 को नगरा प्रखंड के बी. बी.राम, हाई स्कूल, नगरा चौक के समीप शिविर का आयोजन किया गया है जहाँ सर्वेक्षित दिव्यांगजनों के बीच कृतिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी 
    सारण, छपरा द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।