डुमरसन मे फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित पंचायत शिक्षिका पर प्राथमिकी

डुमरसन मे फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रही नियोजित पंचायत शिक्षिका पर प्राथमिकी


प्रितम सिंह

, सारण न्यूज :- मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर पिछले 16 वर्षों से नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत शिक्षिका पर निगरानी विभाग के द्वारा मशरक थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला सामने आया है। मामला निगरानी विभाग द्वारा दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि पटना हाईकोर्ट में दर्ज जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश से फर्जी शिक्षकों की जिलावार जांच-पड़ताल की जा रही है। उसी में जिला कार्यक्रम अधिकारी सारण द्वारा भेजें गये फोल्डर में मशरक प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरसन में कार्यरत पंचायत शिक्षिका अंजली कुमारी पिता रामनाथ प्रसाद गांव डुमरसन का नियोजन 2006 में पंचायत शिक्षिका के रूप में हुई है।शिक्षिका अंजली कुमारी के द्वारा नियोजन इकाई को दिए आवेदन तथा इंटर का प्रमाण पत्र निगरानी को उपलब्ध कराया गया। जिसमें इंटर अंक पत्र रौल कोड-3416 रौल नम्बर-30001 वर्ष 1995 प्राप्तांक 712 श्रेणी प्रथम को सत्यापन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा गया तो सत्यापन कराए जाने के क्रम में प्रमाण पत्र पूरी तरह फर्जी पाया गया। निगरानी द्वारा नियोजित शिक्षिका पर प्राथमिकी कांड संख्या 51/22 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।