सेना में बहाली को लेकर छात्रों का हंगामा काम काज बाधित

सेना में बहाली को लेकर छात्रों का हंगामा काम काज बाधित

सेना में बहाली को लेकर छात्रों का हंगामा काम काज बाधित


सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण,
 सेना की तैयारी में जुटे छात्रों और पास कर चुके अभ्यर्थियों ने यत्र तत्र जाम कर केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आवाज बुलंद कर दिखा दिया है। 
केंद्र सरकार ने सेना में बहाली के लिए एक नई नीति अग्निपथ का एलान किया है जिसकी वजह से लाखो जवानों का जीवन और भविष्य अब अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है

कहने मेंं कोई अतिशयोक्ति नहीं। सेना की बहाली में शामिल अभ्यर्थियों की माने तो सेनाध्यक्ष ने ये कहा है कि अब नए नीति अग्निपथ के नीति के अनुसार ही बहाली संभव है। और घोषणा करते ही केंद्र सरकार की इस नीति का छात्रों द्वारा जमकर विरोध किया गया । छात्रों द्वारा छपरा एक्शन भगवान बाजार ट्रेनों को भारी क्षति किया गया।अन्य स्थलों पर भी ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया गया।


छात्रों के आक्रोश पूर्ण विरोध के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल और आरपीएफ के जवान को लगाया गया लेकिन वे तमशबीन बने हुए दिखाई दे रहे है। एक अभ्यर्थी  फरवरी महीने में ही दौड़ पास किया अब नए नीति के अनुसार उसकी बहाली सेना में नही हो सकेगी।

उसने आगे बताते हुए कहा की अभी उसकी उम्र 21 साल हो चुकी है और दौड़ निकलने के बाद लग रहा था की उसे मंजिल मिल गई पर केंद्र सरकार की इस नीति से उसका और उसके जैसे लाखो नवजावनों का भविष्य अंधकार में डूब चुका है।

वहीं छात्रों द्वारा यत्र तत्र आगजनी भी की गई भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहीं पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई और छात्रों के तरफ से पत्थर चलने की भी बात आ रही है।