जाति आधारित जनगणना देशहित में‌ जरूरी:- दिनेश

जाति आधारित जनगणना देशहित में‌ जरूरी:- दिनेश

जाति आधारित जनगणना देशहित में‌ जरूरी:- दिनेश

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- यह सत्य है कि भारत की आबादी व जनसंख्या में जाति एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत की जितनी भी आबादी है वो सभी किसी न किसी जातियों से जुड़ी हुई हैं।‌ ऐसे में सरकार की यह जबाबदेही एवं दायित्व बनता है कि इस देश में जातियों की वास्तविक संख्या एवं जातियों के नागरिकों की वास्तविक जनसंख्या की जानकारी हासिल कर उसका आंकड़ा देश के पटल पर रखे। 


       केन्द्र सरकार द्वारा जातिय जनगणना कराने से इन्कार करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपने राज्य बिहार में जाति आधारित जनगणना कराने का एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पुरा राज्य उनके इस फैसले का स्वागत कर रहा है। परंतु कुछ वर्ग कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जाति आधारित जनगणना पर सवाल उठा रहे हैं तथा इसे राजकोषीय घाटा का काम बता रहे हैं। 


        हम बाताना चाहेंगे कि जाति आधारित जनगणना से अनेक फायदे हैं। पहला फायदा यह कि बिहार में कितनी जातियां हैं तथा उनकी वास्तविक जनसंख्या क्या है, यह आंकड़ा निकल जाएगा। दुसरा फायदा यह है कि इन आंकड़ों के आधार पर यह भी पता चल सकेगा कि उस जाति का शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक व सामाजिक स्थिति कैसी है। तीसरा फायदा यह है कि सभी रुपों में पिछड़ी जातियों को मुख्य धारा में लाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा सकेगा। चौथा फायदा यह है कि जिन जातियों का राजनैतिक वजूद नहीं है, उनका भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सकेगा।


         इसके अलावे इस देश में पच्चासी प्रतिशत बहुजन आबादी को उनके संख्या के आधार पर आरक्षण न मिलने तथा EWS के माध्यम से पन्द्रह प्रतिशत आबादी वाले वर्ग को दस प्रतिशत दिए गये आरक्षण के प्रति उभरे असंतोष को भी दूर किया जा सकेगा। इससे जिसकी जितनी भागिदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी पर भी अमल करने में सरकार को आसानी होगी। 


        उपरोक्त सारे कारणों से मानना है कि जाति आधारित जनगणना बेहद जरुरी है। चुकि इस देश में गाय, बैल, भैंस, बकरी, घर, शौचालय आदि की गिनती हो सकती है तो इस देश की वास्तविक सच्चाई जाति की गिनती क्यों नहीं हो सकती है। निश्चित तौर पर इस जातिय जनगणना से एक नये भारत के नया समाज बनाने में बेहतरीन सहयोग होगा।

इस देश के वंचितों को उनके विकास के लिए उचित योजना लाया जा सकेगा। इसलिए हम कह सकते हैं कि जाति आधारित जनगणना देश हित में बेहद जरुरी है। उक्त विचार डाॅ० दिनेश कुशवाहा मुख्य प्रवक्ता,सारण जिला, जनता दल यू का है।