निक्षय मित्रों की पोषण पोटली से मिलेगा टीबी मरीजों को लाभ

निक्षय मित्रों की पोषण पोटली से मिलेगा टीबी मरीजों को लाभ

निक्षय मित्रों की पोषण पोटली से मिलेगा टीबी मरीजों को लाभ


P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
बेतिया। टीबी मरीजों के पोषण सम्बंधित जरूरतों को पूरा करने में जिले के स्वास्थ्य कर्मी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिला यक्ष्मा  पदाधिकारी डॉ रमेश  चंद्रा ने बताया कि निक्षय मित्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों, समाजसेवी संगठनों से बात की गईं है।

जिसपर कई लोगों ने सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि  टीबी मरीजों के सहयोग हेतु निक्षय मित्रों द्वारा उपलब्ध कराई गईं पोषण पोटली से टीबी मरीजों को लाभ मिलेगा। पोषणयुक्त आहार के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।  उनके शरीर का विकास होगा।

वहीं दवाओं के नियमित सेवन और पोषणयुक्त भोजन के उपयोग से टीबी  की बीमारी जल्द ठीक होगी।संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि आज डॉ सुधा चंद्रा एवं एसीएमओ कार्यालय के लिपिक विनोद कुमार वर्मा टीबी मरीजों के सहयोग को आगे आए हैं।

मौके पर डॉ सुधा चंद्रा, लिपिक विनोद कुमार वर्मा, जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत सूर्य नारायण साह, प्रभुनाथ राम एसटीएस, राकेश कुमार वर्मा एसटीएलएस एवं जिला यक्ष्मा केन्द्र से अन्य लोग मौजूद थे ।